उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय सेना के एक जवान के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आया है. यहां एक टोल प्लाजा पर कपिल नाम के जवान को बेरहमी से मारा गया है. टोल प्लाजा पर जो भीड़ सेना के जवान को पीट रही है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि जान ही ले ली जाएगी. यह वीडियो मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. आर्मी जवान को खंभे के साथ खड़ाकर बुरी तरह मारा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में 4 मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT
मेरठ के इस हिंसक वारदात को विस्तार से जानिए
आपको बता दें कि रविवार रात मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा पर भीड़ की दरिंदगी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि पास के ही एक गांव का रहने वाला कपिल नाम का सेना का जवान कश्मीर में तैनात है. वह कार से अपने दोस्त के साथ दिल्ली की ओर जा रहा था. जब वो करनाल हाइवे पर भुनी टोल प्लाजा पर पहुंचे, तो टोल पर जाम और टोल फीस को लेकर टोलकर्मियों से कहा सुनी हो गई. फिर ये विवाद बढ़ता चला गया. मामला इतना बढ़ गया कि टोल कर्मियों ने सेना के जवान को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान की लात, घूसों और डंडे से पिटाई की गई. एक टोल कर्मी ने तो मारने के लिए ईंट तक उठा ली. पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . कुछ देर बाद कपिल पक्ष के लोग भी पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा हुआ .
मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार ने क्या बताया?
इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि तत्काल थाना सरूरपुर पर परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की दो अन्य टीम लगी हैं. दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.
ADVERTISEMENT
