भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिन पवन सिंह का अंजलि राघव की कमर पर हाथ फेरते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होते ही अंजलि ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर बैड टच का आरोप लगाया. बता दें कि पवन सिंह का विवादों से पुराना नाता है. वह कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. लेकिन उनके स्टारडम और फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं होती है. पवन सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ गानों से भी मोटी कमाई करते हैं. ऐसे में आइए ये जानने की कोशिश करते हैं कि उनकी नेटवर्थ क्या है?
ADVERTISEMENT
पवन सिंह नेटवर्थ
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. इनके पास चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपये है, जबकि सिंगर के पास अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपये है. इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो 2 करोड़ 60 लाख 10 हजार 237 रुपये है. इसके अलावा, सोने और चांदी की ज्वैलरी 31 लाख 4 हजार रुपये है. वहीं 66 लाख 39 हजार 428 रुपये का इंश्योरेंस कराया है. इनपर 1 करोड़ रुपये का कुल कर्ज भी है.
लग्जरी गाड़ियां और घर
पवन सिंह को महंगी गाड़ियों का शौक है. उनके कलेक्शन में ₹20 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर, ₹25 लाख की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और ₹95 लाख की रेंज रोवर शामिल हैं. इनके अलावा, उनके पास एक ₹60,000 की स्कूटी भी है. कुल मिलाकर उनके पास ₹1.39 करोड़ से ज़्यादा की गाड़ियां हैं. घरों की बात करें तो पवन सिंह के पास लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट है और मुंबई में चार फ्लैट हैं. इन घरों की कुल कीमत ₹6.5 करोड़ से ज्यादा है.
ADVERTISEMENT
