भोजपुरी की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों और गानों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कितनी पढ़ाई की है. यूपी के गोरखपुर की रहने वाली आम्रपाली दूबे मुंबई में पली बढ़ी हैं और इनकी पढ़ाई भी यहीं हुई है. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आम्रपाली ने कितनी पढ़ाई की है.
ADVERTISEMENT
आम्रपाली दूबे का जन्म भले ही गोरखपुर में हुआ हो. लेकिन उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई है. आम्रपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी स्कूलिंग रुस्तम इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई थी. वहीं उन्होंने मुंबई के भवन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. आम्रपाली ने ये भी बताया था कि वो डॉक्टर बनना चाहती थीं और शुरुआती समय में वो दिन-रात पढ़ती थीं. लेकिन बाद में उनका इंट्रेस्ट कम हो गया था. इस दौरान उन्हें टीवी सीरियल्स और फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर पर ही फोकस किया. यही वजह है कि आज वह भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस हैं.
आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. फिल्मों से पहले आम्रपाली ने कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है. आम्रपाली ने साल 2005 में ‘सात फेरे- सलोनी का सफर’ से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद भी वह दो सीरियल्स में नजर आई थीं. लेकिन साल 2014 में दिनेश लाल यादव के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ADVERTISEMENT
