ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की मौत का मामला हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है. इस वारदात की शुरुआती जांच में सब कुछ शीशे के जैसा साफ नजर आ रहा था. लेकिन जैसे-जैसे इसकी तहकीकात शुरू हुई वैसे-वैसे इसमें नए ट्वीट आने लगे. ये केस अब दो धड़ों में बंट चुका है. एक वो जो निक्की और उसके परिवार को सही बता रहे हैं. वहीं दूसरा पक्ष निक्की के पति विपिन और उसके परिवार के साथ है. अब इस मामले में महिला और पुरुष आयोग की सदस्य भी आमने सामने आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने आज सुबह निक्की की बड़ी बहन कंचन से मुलाकात की थी. वहीं अब पुरूष आयोग एनजीओ की अध्यक्ष बरखा त्रेहान, निक्की के पति विपिन के गांव पहंची हैं. इस दौरान बरखा त्रेहान ने कहा कि 'मुझे निक्की की मौत का अफसोस है. लेकिन अब तक एक साइड की ही स्टोरी सामने आई थी. जब दूसरी साइड की स्टोरी सामने आई तब मुझे लगा कि लड़के के पक्ष से मिलना चाहिए. लेकिन लड़के पक्ष के सारे सदस्यों को पुलिस ने जेल में डाल दिया था. इसलिए मुझे मजबूरन गांव में आना पड़ा. बरखा त्रेहान ने कहा कि गांव में उनकी मुलाकात कई ऐसी महिलाओं से हुई जिन्होंने कहा कि जो निर्दोष हैं पुलिस उसे पकड़कर ले गई.' उन्होंने बताया कि अब वह जाकर पुलिस से मुलाकात करेंगी और ये जानने की कोशिश करेंगी कि ये केस किस ओर जा रहा है. साथ ही उन्होंने जस्टिस फॉर विपिन भाटी की भी बात कही.
वहीं दूसरी ओर निक्की की बड़ी बहन कंचन से मिलने पहुंची चुनाव आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा कि इस मामले को लेकर कमिश्नर से बातचीत हुई है. तीन-चार दिनों में इस केस की जांच पूरी हो जाएगी. इसके बाद इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी. निक्की की बहन कंचन ने महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला से रोते हुए कहा कि, 'अब कोई और निक्की न हो.' मीनाक्षी भराला ने कहा कि, अब इस समाज में, देश में और प्रदेश में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों इस पर हमें ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी में 1 से 30 सितंबर चलेगा 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान... IOCL, BPCL और HPCL को दिया गया ये निर्देश
ADVERTISEMENT
