Nikki Bhati Murder Case: नोएडा के निक्की भाटी हत्याकांड में अब खुलासे ही खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मृतका निक्की के पति विपिन को लेकर विस्फोटक खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, मृतका निक्की के पति विपिन का किसी और महिला के साथ नाजायज संबंध था. ऐसा बताया जा रहा है कि विपिन को किसी और महिला के साथ निक्की और उसकी ननद ने पकड़ लिया था.
ADVERTISEMENT
विपिन पर पहले भी दर्ज हुई थी FIR
पिछले साल अक्टूबर में नोएडा में एक और महिला ने विपिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उस महिला ने आरोप लगाया था कि जब निक्की ने उन दोनों को एक साथ देख लिया, तो विपिन ने उसे बुरी तरह पीटा. उस महिला की शिकायत पर विपिन के खिलाफ मारपीट और शोषण का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में महिला ने दावा किया था कि विपिन और उसके दोस्त तुषार ने उसे उसके गांव के बाहर बुलाया, जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया और ले गए. उसने यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और उसका फोन छीन लिया. महिला ने यह भी कहा कि विपिन और उसके दोस्त ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
सिलेंडर ब्लास्ट नहीं, थिनर की बोतल और लाइटर मिला
निक्की को 21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. यहां मेडिकल लीगल केस में जलने का कारण 'सिलेंडर ब्लास्ट' लिखा गया था. हालांकि, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां सिलेंडर ब्लास्ट का कोई सबूत नहीं मिला. इसके बजाय, पुलिस को मौके से एक थिनर की बोतल और एक लाइटर बरामद हुआ. अब पुलिस अस्पताल के डॉक्टर का बयान दर्ज करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि सिलेंडर ब्लास्ट का दावा किसने किया था. पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी लेगी ताकि यह पता चल सके कि निक्की को अस्पताल कौन लेकर आया था.
परिवार और पड़ोसियों के बयान
मृतका की बहन कंचन ने चश्मदीद गवाह के तौर पर बयान दिया है कि निक्की के पति और ससुराल वालों ने उसे आग लगाई और मौके से भाग गए. पड़ोसी देवेंद्र उसे अस्पताल ले गया था. ससुराल वालों का कहना है कि वे खुद निक्की को अस्पताल ले गए थे और उन्होंने सवाल किया कि "अगर हमने ही उसे आग लगाई होती, तो हम उसे अस्पताल क्यों ले जाते?"
पुलिस ने कंचन का बयान भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो 11 फरवरी का है. पुलिस ने कंचन का मोबाइल फोन भी चेक किया और पाया कि उसने आग लगने का जो वीडियो बनाया था, वह शाम 5:45 बजे रिकॉर्ड किया गया था. इसका मतलब है कि निक्की को लगभग 5:44 बजे आग लगाई गई होगी. इसी समय के आधार पर, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन डेटा का उपयोग करके पता लगाएगी कि घटना के समय परिवार का कौन सा सदस्य कहां था.
पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हुए सभी वीडियो की भी जांच कर रही है. विपिन के पिता की दुकान में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन उस समय बिजली गुल होने के कारण कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें: अब निक्की और कंचन की भाभी मीनाक्षी भाटी सामने आई और दोनों बहनों के साथ पूरे परिवार के बारे में ये बता गई
ADVERTISEMENT
