ये हैं आम्रपाली दूबे के फेवरेट एक्टर... एक्ट्रेस बोलीं- मुझे उनके साथ काम करने में मजा आता है

आम्रपाली से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनका फेवरेट एक्टर कौन हैं और किसके साथ काम करने में मजा आता है? इस सवाल को सुनते ही आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का अपने फेवरेट बताया.

Amrapali Favourite Actor

दीक्षा सिंह

22 Aug 2025 (अपडेटेड: 22 Aug 2025, 04:02 PM)

follow google news

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे लंबे समय से लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के गानों से लेकर फिल्मों तक सब सुपरहिट रहते हैं. वहीं इनकी जोड़ी भी लगभग सभी स्टार्स के साथ पसंद की जाती है. लेकिन आप क्या जानते हैं कि आम्रपाली का फेवरेट एक्टर कौन है?हाल ही में एक्ट्रेस ने इसका जबाव दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

आम्रपाली से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनका फेवरेट एक्टर कौन हैं और किसके साथ काम करने में मजा आता है? इस सवाल को सुनते ही आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का अपने फेवरेट बताया.आम्रपाली ने ये भी कहा कि निरहुआ के साथ काम करना उन्हें बेहद पसंद है.आम्रपाली ने जवाब दिया, 'दिनेश जी….ये भी कोई पूछने की बात है. मेरे ख्याल से ये कहने में मुझे बिल्कुल झिझक नहीं है कि मेरे करियर की 80 परसेंट फिल्में दिनेश जी के साथ हैं. साथ ही मैं उन को-एक्टर्स को भी थैंक्यू कहूंगी जिनकी वजह से मेरे काम में निखार आया है. यहां बैठकर जो मैं इतने अच्छे से भोजपुरी बोल रही हूं ये मेरे लिए बहुत कठिन था.'

निरहुआ संग किया था आम्रपाली ने डेब्यू

आम्रपाली दूबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (2014) से रखा था. इस फिल्म में उनके साथ दिनेश लाल यादव मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों ने निरहुआ हिंदुस्तानी के तीन और पार्ट्स, साथ ही पटना से पाकिस्तान सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया, जो सभी ब्लॉकबस्टर साबित हुए. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया और यह जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शुमार हो गई.  लेकिन आम्रपाली ने अपने करियर में खेसारी लाल, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडे जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी कई हिट फिल्में दी हैं.

    follow whatsapp