क्या शादीशुदा निरहुआ की अर्धांगिनी हैं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली, खुद एक्टर कर चुके हैं गलती से खुलासा

पिछले साल निरहुआ ने जगदगुरू रामभद्रचार्या से बातचीत में खुद कुबूल किया था कि आम्रपाली उनकी अर्धांगिनी हैं. दोनों साथ में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस खबर ने हर किसी को शॉक में डाल दिया था.

Nirahua and Aamrapali

दीक्षा सिंह

• 04:55 PM • 26 Aug 2025

follow google news

भोजपुरी एक्टर निरहुआ और आम्रपाली का नाम अक्सर एक दूसरे से जोड़ा जाता है. लेकिन दोनों खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं.निरहुआ और आम्रपाली को अक्सर साथ देखकर लोगों को ऐसा लगता है कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है. इसे लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स भी दावा करते हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले सीक्रेट शादी का खुलासा निरहुआ भी जगदगुरू रामभद्रचार्या के सामने गलती से कर चुके हैं. लेकिन बाद में जब निरहुआ से इसे लेकर सवाल किया गया तब वह इससे मुकर गए और बात को गोल गोल घुमा दिया. 

यह भी पढ़ें...

निरहुआ की अर्धांगिनी हैं आम्रपाली?

बता दें कि पिछले साल निरहुआ ने जगदगुरू रामभद्रचार्या से बातचीत में खुद कुबूल किया था कि आम्रपाली उनकी अर्धांगिनी हैं. दोनों साथ में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस खबर ने हर किसी को शॉक में डाल दिया था. क्योंकि निरहुआ शादीशुदा हैं, उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है. बावजूद इसके उन्होंने आम्रपाली से गुपचुप शादी रचा ली. हालांकि इसके बाद एक इंटरव्यू में जब निरहुआ से कंफर्म करने की कोशिश की गई कि जगदगुरू रामभद्रचार्या से उन्होंने जो कहा क्या वो सच था? तो वो आनाकानी करने लगे. 

निरहुआ ने कहा था कि हमारी अक्सर चर्चा होती है. रामभद्राचार्या ने आम्रपाली को लेकर अचानक पूछा कि बहन है? हमने कहा नहीं हर फिल्म में बीवी बनती हैं...अर्धांगिनी हैं. बस इसका तूल बन गया. वैसे निरहुआ और आम्रपाली अक्सर कई मौकों पर अपना अफेक्शन शो करते दिखे हैं. एक्टर आम्रपाली को अपनी ड्रीमगर्ल तक बताते हैं. बता दें, निरहुआ और आम्रपाली ने निरहुआ हिंदुस्तानी, राजा बाबू, समेत एकसाथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस उनके लिए चुनाव प्रचार भी कर चुकी हैं. 

    follow whatsapp