मेरठ कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कार दौड़ाते हुए पहुंच गया संदीप, कौन है ये शख्स?

मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर नशे में धुत एक शख्स ने कार दौड़ा दी. आरोपी का नाम संदीप है, जिसने कई बेंच तोड़ दीं. जानें कैसे टला बड़ा हादसा और कौन है ये शख्स.

Meerut Cantt station car on railway platform

उस्मान चौधरी

02 Aug 2025 (अपडेटेड: 02 Aug 2025, 05:11 PM)

follow google news

मेरठ से दुस्साहस और बदमाशी का एक अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक को इतनी सनक चढ़ी कि वो मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही कार लेकर चढ़ आया. युवक ने प्लेटफॉर्म पर अपनी गाड़ी के टक्कर से कई बेंच तोड़ दी. कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही युवक को पकड़ कर आरपीएफ को सौंप दिया गया है. युवक का नाम संदीप बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि आरोपी युवक नशे में धुत्त था और उसने इसी नशे में प्लेटफार्म नंबर 1 पर कार दौड़ा दी. उस समय वहां से ट्रेन भी गुजर रही थी. ट्रेन के साथ युवक की कार दौड़ते देख यात्रियों के होश उड़ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने कार से प्लेटफार्म पर लगी कई बेंच तोड़ दी. किसी तरह युवक को रोका गया और रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 लाख 96 हजार रुपये में खरीदिए मेरठ में अपना घर, MDA का ये ऑफर कहीं आपसे मिस न हो जाए

यहां नीचे देखिए वायरल वीडियो

आरोपी युवक खुद को फौजी बता रहा है और अपना नाम संदीप बता रहा है. घटना शुक्रवार रात की है. संदीप बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी कार जब कई बेंचो को तोड़ते हुए कार आगे बढ़ी तो वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे. लोगो ने किसी तरह कार को घेरते हुए आरोपी युवक को जबरन बाहर निकाला और उसे रेलवे पुलिस को सौंप दियाय. गनीमत रही कि इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. 

बड़ा सवाल ये है कि रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच कैसे एक सनकी कार लेकर आ जाता है. इस घटना से स्टेशन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है. 

    follow whatsapp