क्या आपने कभी किसी मेले में 8 करोड़ रुपये का भैंसा देखा है? मेरठ के किसान मेले में एक ऐसा ही भैंसा आया है जिसने इंसानों की नहीं, बल्कि जानवरों की दुनिया में अपनी कीमत से तहलका मचा दिया है. इस भैंसे का नाम भी बड़ा रोचक है. हरियाणा से आए मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का नाम विधायक है. जब विधायक नाम का यह भैंसा मेले में पहुंचा तो उसे देखने के लिए भीड़ लग गई. इस दौरान 'विधायक' के मालिक नरेंद्र सिंह ने उसकी कई खूबियों के बार में भी बताया है. खबर में आए आप भैंसे विधायक की पूरी कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT
8 करोड़ का 'विधायक' बना मेले की शान
मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिन के अखिल भारतीय किसान मेले में जब विधायक नाम के इस भैंसे ने कदम रखा तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. हरियाणा से आए इस भैंसे की विशाल काया, चमकदार काली त्वचा और शाही चाल हर किसी को हैरान कर रहा था. वहीं जब इसके मालिक पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह ने जब इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई तो सुनने वालों के होश उड़ गए.
यहां देखें वीडियो:
क्यों है इतना कीमती?
8 करोड़ वाले भैंसे की कीमत के पीछ उसकी कई खूबियां हैं. किसान नरेंद्र सिंह के अनुसार, भैंसे के सीमन (वीर्य) की मांग देश के कई राज्यों में है. इसकी गुणवत्ता इतनी बेहतरीन है कि एक साल में करीब 60 लाख रुपये की आमदनी सिर्फ सीमन सेल से होती है. हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कई डेयरी फार्म 'विधायक' की नस्ल को अपने झुंड में शामिल करने के लिए अग्रिम बुकिंग करवाते हैं.
यही वजह है कि उसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है. नरेंद्र सिंह बताते हैं कि उसके रखरखाव में भी काफी खर्च होता है. भैंसे के लिए रोजाना करीब 20 लीटर दूध, किलो भर ड्राई फ्रूट, हरी चारा, मकई, और प्रोटीन सप्लीमेंट का इंतजाम किया जाता है. उसके नहाने के लिए विशेष जड़ी-बूटियों वाला पानी और सर्दी-गर्मी के हिसाब से खास रूम टेंपरेचर बनाए रखने की व्यवस्था है. उसकी मालिश के लिए देसी घी और सरसों के तेल का उपयोग होता है, जिससे उसकी त्वचा की चमक और मांसपेशियों की मजबूती बनी रहती है.
इसके अलावा यह भैंसा देश भर में कई प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा चुका है और इस मेले में भी 'ओवरऑल चैंपियन' का खिताब अपने नाम किया है. आयोजकों के अनुसार, मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश से किसान अपने-अपने बेहतरीन पशु लेकर आए हैं. लेकिन 'विधायक' ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.इस दौरान लोगों ने नरेंद्र सिंह से इसके रखरखाव, प्रशिक्षण और सीमन बिजनेस के बारे में जानकारी भी ली.
ये भी पढ़ें: मेरठ में आदिल की हत्या कर बनाया गया था लाइव वीडियो... जिस दोस्त जुलकमर ने किया कांड उसके संग ये हुआ
ADVERTISEMENT
