मेरठ में गणेश विसर्जन के दौरान बॉबी गौतम की हत्या, डीजे के खूब तेज साउंड में दबकर रह गईं उसकी चीखें

मेरठ के सरधना में गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान डीजे की तेज़ आवाज़ के बीच युवक बॉबी गौतम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मामला धार्मिक नहीं, बल्कि जिम विवाद से जुड़ा निकला. पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

उस्मान चौधरी

• 06:32 PM • 07 Sep 2025

follow google news

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान हुए एक हत्याकांड से सनसनी फैल गई. डीजे की तेज आवाज के बीच बाइक सवार हमलावरों ने भीड़ में शामिल युवक बॉबी गौतम पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब हर तरफ गणेश विसर्जन का माहौल, नाच-गाना और डीजे की धुनें थीं, लेकिन इसी शोरगुल में बॉबी पर हमला हुआ. वह खून से लथपथ भागता रहा, मगर डीजे के शोर की वजह से उसकी चीख किसी को सुनाई नहीं दी. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस जांच में पता चला कि हत्या धार्मिक आयोजन की वजह से नहीं, बल्कि जिम विवाद से जुड़ी थी. बॉबी और अभिषेक नामक युवक जिम जाने के दौरान किसी बात को लेकर पहले लड़ाई हुई थी. इसी लड़ाई की परिणति इस भीषण वारदात के रूप में हुई सामने आई. घटना के बाद भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए दो नामजद सहित कुल चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.

फिलहाल पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज कर ली है और बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. नीचे दी गई यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट में विस्तार से जानिए मेरठ में हुए इस जघन्य हत्याकांड की पूरी कहानी. 

 यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आपस में भिड़े मुस्लिमों के 2 गुट, जमकर किया पथराव फिर अंदर की ये वजह पता चली

    follow whatsapp