मेरठ की 'अब्दुल्ला रेजिडेंसी' में हिंदुओं के फ्लैट खरीदने पर बैन का आरोप! डायरेक्टर महेंद्र गुप्ता ये क्या बता दिया

Meerut News: मेरठ की अब्दुल्ला रेजीडेंसी कॉलोनी पर आरोप है कि यहां पर हिंदुओं की एंट्री बैन है. हिंदू के यहां फ्लैट खरीदने पर रोक की बात सामने आई है. इस मामले में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने जांच की बात कही है.

Meerut News

उस्मान चौधरी

06 Sep 2025 (अपडेटेड: 06 Sep 2025, 12:15 PM)

follow google news

Meerut News: मुंबई के बाद मेरठ में भी एक कॉलोनी पर आरोप सामने आया है कि यहां पर हिंदुओं की एंट्री बैन है. आरोप है कि मेरठ के हापुड़  रोड पर स्थित अब्दुल्ला रेजिडेंसी कॉलोनी में हिंदू समुदाय के लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने की अनुमति नहीं दी जा रही है. साथ यह भी आरोप है कि कॉलोनी में मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है. इस कॉलोनी में मेरठ के गैंगस्टर शारिक के परिवार की जमीन शामिल होने की बात सामने आई है. 

यह भी पढ़ें...

अभी तक कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया

इस मामले में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने जांच की बात कही है. हालांकि अभी तक कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है. अब्दुल्ला रेजिडेंसी के डायरेक्टर महेंद्र गुप्ता का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. हमारे यहां हिंदुओं ने भी प्लॉट ले रखे हैं. मस्जिद की बात है तो मस्जिद कॉलोनी के बाहर बनी है. हमारे यहां कोई भी प्लॉट खरीद सकता है.  हमारे यहां काफी स्टाफ भी हिंदू है यह आरोप गलत है. आपको जानकारी दे दें कि इस कॉलोनी के दो डायरेक्टर हैं. जनरल जावेद इकबाल और महेंद्र गुप्ता. दोनों ही पार्टनर हैं. 

मैं जांच कर रहा हूं: मंत्री सोमेंद्र तोमर

इस मामले में ऊर्जा राज्य मंत्री और मेरठ दक्षिण से विधायक सोमेंद्र तोमर का कहना है कि '2017 से पहले जब हम लोग मेरठ की बात करते थे तो मेरठ की पहचान दंगे के शहर के रूप में पूर्व सरकार ने कर दी थी. लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरठ का विकास हुआ है. मेरठ चारों दिशाओं में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. मेरठ एनसीआर का एक बड़ा जिले के रूप में आगे बढ़ रहा है. एक ही धर्म के लोग उस कालोनी में रहेंगे. मैं उसकी जांच कर रहा हूं और मेरी जानकारी में आया है कि वहां एक मस्जिद भी बनाई जा रही है और उस धार्मिक स्थान का नक्शा स्वीकृत है या नहीं यह सारी चीज जांच का विषय हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि कुछ गैंगस्टर की प्रॉपर्टी उसमें लगी है. पूरी तरह से हम लोग जिला स्तर पर और आवश्यकता पड़ी तो उच्च स्तर पर इसकी जांच कराएंगे. इस तरह की कोई गतिविधियां मेरठ के अंदर नहीं होने दी जाएगी. कुछ लोग विकास को बाधित करने के लिए इस तरीके का प्रयास करेंगे तो करने नहीं दिया जाएगा.'

अब्दुल्ला रेजिडेंसी के डायरेक्टर महेंद्र गुप्ता ने ये बताया

इस मामले में अब्दुल्ला रेजिडेंसी के डायरेक्टर महेंद्र गुप्ता का कहना है कि 'हमारे यहां बहुत से हिंदुओं के प्लॉट हैं. कोई ऐसी बात नहीं है कि हमने रोक लगाई हो. हमारा तो स्टाफ भी ज्यादातर हिंदू ही है. हमने इससे पहले वेंकटेश्वर रेजिडेंसी बनाई थी. वहां पर भी हिंदू और मुस्लिम दोनों रहते हैं. हमारा ओपन प्रोजेक्ट है. रेरा में रजिस्टर्ड है, अप्रूव्ड कॉलोनी है.'

ये भी पढ़ें: अर्धनग्न बदमाश अचानक आते हैं और खींच ले जाते हैं महिलाओं को खेत में... मेरठ में इस अजीब घटना से दहशत

    follow whatsapp