मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीडीसी मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि उसकी तीन गोली मारी गई है. हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गया. सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के भडौली गांव का है. यहां के रहने वाले प्रमोद पेशे से किसान हैं और फिलहाल वह वर्तमान में बीजेपी से जुड़कर बीडीसी मेंबर हैं. शनिवार सुबह 7:30 बजे प्रमोद ( 32 )अपनी बुग्गी से चारा लेकर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में गन्ने के खेत से एक हमलावर निकाला. उसके हाथ में पिस्तौल थी. उसने ताबड़तोड़ गोली चला दी.
तीन गोली प्रमोद को लगी और एक गोली भैंसे को लगी. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा प्रमोद वहां खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.
मेरठ एसपी देहात ने क्या बताया?
मेरठ के एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि थाना किठौर के भडौली गांव में फायरिंग की सूचना आई थी. पुलिस मौके पर गई तो पता चला कि प्रमोद भड़ाना को गोली लगी थी. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पर उनकी मौत हो गई. इसमें मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. तीन टीमों का गठन किया गया है.
ADVERTISEMENT
