‘राम मंदिर की तिथि आ गई, अब श्रीकृष्ण…’, मथुरा में मीराबाई के जन्मोत्सव में पीएम मोदी कही ये बात

यूपी तक

• 02:27 PM • 23 Nov 2023

Mathura News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने गुरुवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी भगवान श्री कृष्ण की…

UPTAK
follow google news

Mathura News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने गुरुवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी भगवान श्री कृष्ण की भक्त व कवयित्री मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर ‘मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लेने मथुरा पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर गर्भ गृह में पूजा और दर्शन किया. वहीं पीएम मोदी ने मीराबाई के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें अभिनेत्री से नेता बनी भाजपा सांसद हेमा मालिनी प्रस्तुति दी.

यह भी पढ़ें...

कही ये बात

वहीं क्रार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘यहां वही आता है जिसे श्रीकृष्ण बुलाते हैं. ये साधारण धरती नहीं है. ब्रज की रज भी पूरे संसार में पवित्र मानी जाती है. कण-कण में राधा और कृष्ण समाए हैं. विश्व के सभी तीर्थ यात्रा से जो लाभ मिलता है. यहां आने से सब मिल जाता है. मुझे मीराबाई की जयंती पर आने का सौभाग्य मिला है. मैं राधा कृष्ण के चरणों में नमन करता हूं. कृष्ण से मीराबाई तक का नाता गुजरात से रहा. कृष्ण द्वारिका जाकर द्वारकाधीश बने, मीराबाई भी द्वारि‍का में रहीं.’

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजादी के बाद भी गुलामी की मानसिकता में जकड़ा रहा. ब्रजभूमि को विकास से वंचित रखा लेकिन अब राम मंदिर की तिथि भी आ गई है. वो दिन दूर नहीं जब यहां भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे.

पीएम ने जारी किया सिक्का

उन्होंने कहा कि आज इस महोत्सव में संत मीराबाई के नाम पर स्मारक सिक्का और टिकट जारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 84 कोस का ये बृज मंडल यूपी-राजस्थान को जोड़कर बनता है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “संत मीराबाई का जीवन शुद्ध भक्ति और विश्वास का एक अनूठा उदाहरण है. भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के दिलों को श्रद्धा से भर देते हैं.” मीराबाई भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने कई भजन और छंदों की रचना की है जो आज भी लोकप्रिय हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)

    follow whatsapp
    Main news