Saharanpur SDA New Township: सहारनपुर विकास प्राधिकरण (SDA) 'मां शाकम्भरी देवी आवासीय योजना (नवीन सहारनपुर योजना)' के नाम से एक नई टाउनशिप बनाएगा. टाउनशिप को 52.9751 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 881.85 करोड़ रुपये है. योजना के तहत राजस्व ग्राम चुनहेटी गाडा, सैदपुरा और मौहम्मदपुर बहलोलपुर टपरी रोड (मिनी बाईपास, सहारनपुर) को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
टाउनशिप में बेचे जाएंगे 1496 प्लॉट्स
परियोजना को दो चरणों में विभाजित किया गया है. इसमें पहले चरण के अंतर्गत सैक्टर ए, बी, डी, जी और दूसरे चरण में सैक्टर ई, एफ विकसित किए जाएंगे. जबकि सैक्टर सी को कमर्शियल के लिए निर्धारित किया गया है. योजना में कुल 1436 आवासीय प्लॉट (90 वर्गमीटर से 288 वर्गमीटर तक) प्रस्तावित हैं. साथ ही 4 पार्क, एक प्लेग्राउंड, पुलिस पोस्ट, कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था भी होगी.
यहां होंगी ये सब सुविधाएं
आधुनिक सुविधाओं से लैस इस टाउनशिप में 24, 12 और 9 मीटर चौड़ी सड़कों के साथ अंडरग्राउंड सीवेज, पानी व बिजली की सप्लाई, गैस पाइपलाइन, सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वॉइंट जैसी व्यवस्थाएं रहेंगी. परियोजना पारदर्शी लॉटरी प्रणाली से संचालित होगी, जिसमें आमजन आसानी से आवेदन कर सकेंगे. लगभग 32 से 35 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से प्लॉट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. विकास प्राधिकरण का लक्ष्य है कि इस मॉडल टाउनशिप की लॉन्चिंग दिवाली तक की जाएगी.
ये है इस परियोजना का विवरण
- परियोजना का कुल क्षेत्रफल- 52.9751 हेक्टेयर (529751 वर्ग मी)
- परियोजना की कुल अनुमानित लागत- 881.85 करोड़.
परियोजना के अन्तर्गत सैक्टर्स का एरिया
1. फेज 1 के अन्तर्गत
- सैक्टर-ए का एरिया- 11.31 हेक्टेयर (प्लाट्स 444)
- सैक्टर-बी का एरिया- 9.61 हेक्टेयर (प्लाट्स 146)
- सैक्टर-डी का एरिया- 9.72 हेक्टेयर (प्लाट्स 200)
- सैक्टर-जी का एरिया- 2.42 हेक्टेयर (केवल भवन)
2. फेज 2 के अन्तर्गत
- सैक्टर-ई का एरिया- 7.28 हेक्टेयर (प्लाट्स 108)
- सैक्टर-एफ का एरिया- 12.99 हेक्टेयर (प्लाट्स 538)
टोटल आवसीय प्लाट्स
- 1436 (90 वर्ग मीटर से 288 वर्ग मीटर तक श्रेणी के).
प्रस्तावित पार्को की संख्या- 04
अन्य सुविधाए
एक प्लेग्राउंड, पुलिस पोस्ट, कम्यूनिटी सेन्टर, स्कूल, मेडिकल सुविधा.
ADVERTISEMENT
