हमारा देश भले ही आज 21वीं सदी में विज्ञान के नए-नए प्रयोगों के साथ कदमताल कर रहा है, लेकिन एक बड़ी आबादी आज भी अंधविश्वासों की चपेट में आकर नुकसान, हिंसा और अपराध झेल रही है. ऐसा ही एक वाकया मथुरा के नौझील थाना इलाके में सामने आया है. यहां संतान न होने की पीड़ा झेल रही एक महिला इसके लिए इस कदर परेशान हुई कि एक कथित तांत्रिक की शरण में जा पहुंची. उसके बाद इस महिला के साथ जो हुआ वो आपकी भी आंखें खोल देगा कि तंत्र-मंत्र या कथित ऐसी शक्तियों पर भरोसा करना का नतीजा क्या हो सकता है.
ADVERTISEMENT
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की महिला जिस कथित तांत्रिक मुश्ताक अली के संपर्क में पहुंची थी, उसी ने उसके साथ रेप कर दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (ग्राणीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि महिला का निकाह आठ साल पहले हुआ था. उसकी कोई संतान नहीं हो रही थी. शनिवार को वह एक 45 साल के कथित तांत्रिक मुश्ताल अली के संपर्क में आई.
मुश्ताक अली ने किया ये दावा
पुलिस के मुताबिक मुश्ताक अली ने महिला को दावा किया कि वह अपनी शक्तियों से उसे प्रेगनेंट होने में मदद करेगा. ऐसा करके पहले उसने महिला का भरोसा जीता और बाद में उसके साथ रेप कर दिया. फिलहाल आरोपी मुश्ताक अली फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने रेप के अलावा अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की ग्राउंड टीमें मुश्ताक को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
