ये काम आपने नहीं किया तो यूपी में वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम! SIR को लेकर जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए एसआईआर अभियान तेज किया गया है. मतदाताओं को घर-घर पहुंचकर फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं. अगर फॉर्म समय पर नहीं भरा गया, तो नाम मतदाता सूची से हट सकता है.

निष्ठा ब्रत

07 Nov 2025 (अपडेटेड: 07 Nov 2025, 02:45 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है. निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी मतदाता ने एसआईआर फार्म भरकर जमा नहीं किया तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है. अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लें ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल रह सके.

यह भी पढ़ें...

घर-घर पहुंच रहे हैं बीएलओ

प्रदेशभर में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर एसआईआर फार्म वितरित कर रहे हैं. यह फॉर्म मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए दिया जा रहा है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता को यह फॉर्म ध्यानपूर्वक भरकर, हस्ताक्षर करके बीएलओ को वापस देना जरूरी है. अगर कोई मतदाता घर पर मौजूद नहीं है तो उनके परिवार का कोई वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर फॉर्म जमा कर सकता है.

मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने पर जोर

इससे पहले, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ एसआईआर अभियान की वर्चुअल समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए. किसी भी तरह की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

सीईओ ने कहा कि सभी जिलाधिकारी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करें और बूथ लेवल एजेंट (BLA) की तैनाती सुनिश्चित करें ताकि बीएलओ को सहयोग मिल सके.   

फॉर्म वितरण और ऐप अपडेट में तेजी

बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में गणना प्रपत्रों की छपाई पूरी हो चुकी है. जहां वितरण धीमा है, वहां प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. बीएलओ को BLO App (Version 8.7) डाउनलोड कर वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट करने को कहा गया है. साथ ही, वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान सूची से तीन दिनों में मैप करने का निर्देश भी दिया गया है.

मतदाताओं के लिए नई सुविधा

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए “Book a Call with BLO” सुविधा शुरू की है. अब मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर बीएलओ से कॉल का अनुरोध कर सकते हैं. बीएलओ को 48 घंटे के भीतर कॉल का जवाब देना होगा। सीईओ ने इसे हेल्पलाइन 1950 की तरह व्यापक रूप से प्रचारित करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही, प्रत्येक जिले में जिला संपर्क केंद्र (DCC) भी शुरू किए जाएंगे, जहां मतदाता अपनी शंकाओं का समाधान पा सकेंगे. कॉल करने के लिए उस जिले के STD कोड के साथ 1950 डायल करना होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में अग्निवीर भर्ती का नया शेड्यूल आया, वाराणसी में 8 नवंबर से 12 जिलों के लिए भर्ती रैली शुरू

    follow whatsapp