यूपी ATS में तैनात महिला पुलिसवाली से छेड़छाड़! दबंगों ने कपड़े फाड़े और गलत तरीके से छुआ

लखनऊ में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने यूपी एटीएस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ ही छेड़खानी कर दी है. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि दबंग उसके घर में घुस आए और कपड़े फाड़ डाले, गलत तरीके से छूने की कोशिश की.

symbolic Image generated by AI

संतोष शर्मा

• 07:19 PM • 13 Nov 2024

follow google news

Lucknow crime news: लखनऊ में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने यूपी एटीएस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ ही छेड़खानी कर दी है. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि दबंग उसके घर में घुस आए और कपड़े फाड़ डाले, गलत तरीके से छूने की कोशिश की. हैरानी की बात यह है कि पीड़िता का पति भी यूपी एटीएस में काम करता है. पत्नी के बचाव के लिए आगे आए पति के साथ भी मारपीट करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप सामने आया है. इस मामले में कृष्णानगर थाने में केस दर्ज हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला? 

यह मामला कृष्णानगर थाने के पंडित खेड़ा,अलीनगर सुनहरा का है. पीड़िता पुलिसकर्मी यहां पति के साथ अपने मकान में रहती है. एफआईआर के मुताबिक उनके मकान के पास ही अंकित यादव नाम का शख्स भी दुकान खोले हुए है. पुलिसकर्मी ने बताया है कि 11 नवंबर को रात करीब 8 बजे अंकित यादव और उसके 4-5 साथी घरर में घुस आए. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि उनके हाथों में रॉड था और उन्होंने बदनीयती से उसका हाथ पकड़कर खींचा और कपड़े भी फाड़ दिए. 

यूपी पुलिस कर्मी और महिला का पति जब उसकी बचाव में आया तो उसके साथ भी मारपीट करने का आरोप है. महिला का आरोप है कि ऐसा उनके साथ दूसरी बार हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. विडंबना यह है कि पुलिस विभाग में काम करने वाले इस दंपति को पुलिस से ही अपनी सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है. फिलहाल पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp