क्या लखनऊ में भी केरल जैसी मिडनाइट सेल का ऑफर लेकर आएगा लुलु मॉल? जानें इसकी खास बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने10 जुलाई को लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बने लुलु मॉल का उद्घाटन किया. बता…

यूपी तक

• 10:16 AM • 12 Jul 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने10 जुलाई को लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बने लुलु मॉल का उद्घाटन किया.

बता दें कि विविध स्वाद के लिए मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे हैं एवं 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है, जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है.

11 स्क्रीन वाले पीवीआर सुपरप्लेक्स को मॉल में इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा.

यह मॉल 3000 से अधिक वाहनों के लिए एक समर्पित बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा से लैस है.

बता दें कि केरल स्थित लुलु मॉल ने 50% का स्पेशल डिस्काउंट निकाला. ये ऑफर 6 जुलाई की रात 11:59 बजे से 7 जुलाई की सुबह तक जनता के लिए खुला रहा.

जैसे ही लोगों को इस ऑफर के बारे में पता चला वो मॉल पर इकट्ठा होने लगे और फिर क्या था, धीरे-धीरे हालात बेकाबू हो गए.

ऐसी सम्भावना है कि कस्टमर्स को लुभाने के लिए लुलु ग्रुप मिडनाइट सेल वाला ऑफर लखनऊ वाले मॉल के लिए भी निकाल सकता है.

42 देशों में कारोबार, 57000 से अधिक कर्मचारी, लखनऊ में लुलु मॉल बनवाने वाले शख्स की कहानी

    follow whatsapp