Lucknow Devlopment News: लखनऊ के शहरी विकास को नई दिशा देने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस साल चार नई महत्वाकांक्षी आवासीय योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. नैमिष नगर, वरुण विहार, आईटी सिटी और वेलनेस सिटी नाम की ये योजनाएं न केवल आवास की कमी को दूर करेंगी, बल्कि लखनऊ को आधुनिक, समावेशी और टिकाऊ शहर के रूप में विकसित करेंगी. इन योजनाओं पर 20000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और इनसे 6 लाख से ज्यादा लोगों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
ADVERTISEMENT
कहां-कहां होंगी नई योजनाएं?
सुल्तानपुर रोड पर बनेगी वेलनेस सिटी
- क्षेत्रफल: 1197.98 एकड़
- गांव शामिल: बक्कास, मलूकपुर ढकवा, चौरहिया, चौरासी, दुलारमऊ, नूरपुर, बेहटा, मस्तेमऊ
- खासियत: हेल्थ और वेलनेस पर फोकस। अस्पताल, वेलनेस सेंटर, ग्रीन जोन और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आधुनिक सुविधाएं.
सुल्तानपुर रोड पर आईटी सिटी
- क्षेत्रफल: 1710.24 एकड़
- गांव शामिल: सोनई कंजेहरा, सिकंदरपुर अमौलिया, सिद्धपुरास, परहेटा, पहाडनगर टिकरिया, बक्कास, रकीबाबाद, भटवारा, खुजौली, मोहारी खुर्द
- खासियत: आईटी पार्क, बिजनेस हब, हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ लखनऊ को IT हब बनाने की तैयारी.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास बनेगा वरुण विहार
- क्षेत्रफल: 2664 हेक्टेयर
- गांव शामिल: भलिया, आदमपुर इंदंवारा, बहरू, जलियामऊ, मंदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा
- खासियत: एक्सप्रेसवे के नजदीक, बेहतर कनेक्टिविटी, आवासीय ,व्यावसायिक और औद्योगिक विकास।.
नैमिष नगर का निर्माण सीतापुर रोड पर
- क्षेत्रफल: 1084 हेक्टेयर
- गांव शामिल: भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कीड़ी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी, दुग्गौर
- खासियत: टाउनशिप मॉडल, स्कूल, पार्क और कम्युनिटी फैसिलिटीज़ के साथ बड़ा रेजिडेंशियल एरिया.
क्या है लैंड पूलिंग और बजट का प्लान?
एलडीए ने वेलनेस सिटी और आईटी सिटी के लिए लैंड पूलिंग सिस्टम के तहत जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया है. भूस्वामियों के साथ समझौते और मुआवजे की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, नैमिष नगर और वरुण विहार के लिए जमीन खरीद का काम जल्द शुरू होगा. हाल ही में हुई बोर्ड मीटिंग में इन योजनाओं के लिए 12257 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.
- वरुण विहार- 7,472 करोड़ रुपये
- नैमिष नगर- 4,785 करोड़ रुपये
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया 'हमारा लक्ष्य लखनऊ को एक ऐसा शहर बनाना है जहां हर वर्ग के लोग किफायती और आधुनिक आवास पा सकें. सभी भूखंडों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए पारदर्शी तरीके से होगा.'
क्या खास मिलेगा इन योजनाओं में?
हाई-क्वालिटी कनेक्टिविटी (एक्सप्रेसवे और मेजर हाईवे से जुड़ाव), आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन ज़ोन और कम्युनिटी फैसिलिटीज़, जॉगिंग ट्रैक, कम्युनिटी सेंटर, पार्क, हाई-राइज अपार्टमेंट और ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स
EWS और LIG वर्ग के लिए विशेष प्रावधान, जिससे कम आय वाले परिवार भी घर का सपना पूरा कर सकें
रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा
इन परियोजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लोकल इकॉनमी को बूस्ट मिलेगा और लखनऊ एक मॉडर्न मेट्रो सिटी के रूप में विकसित होगा.
ADVERTISEMENT
