लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, बीच सड़क पर चलती डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 39 यात्री थे सवार

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई. चालक और परिचालक की सूझबूझ से सभी 39 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए.

संतोष शर्मा

• 03:03 PM • 26 Oct 2025

follow google news

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक गंभीर हादसे से टल गया, जब दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर वातानुकूलित बस में अचानक आग लग गई. घटना थाना काकोरी क्षेत्र के रेवरी टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 4:45 बजे हुई. राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 39 यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.

यह भी पढ़ें...

आग लगने का घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार, बस दिल्ली से लखनऊ होते हुए गोंडा जा रही थी. जैसे ही बस रेवरी टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले पहुंची, उसके पिछले टायर में अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस धुएं और लपटों में घिर गई.

बस चालक जगत सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्होंने धुआं देखा, उन्होंने तुरंत बस को सड़क किनारे रोककर यात्रियों को बाहर आने का निर्देश दिया. चालक और परिचालक की सूझबूझ के कारण सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

सूचना मिलते ही काकोरी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर टीम ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. आग इतनी भीषण थी कि बस की छत और सीटें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. पुलिस ने पुष्टि की कि किसी यात्री को चोट नहीं आई.

आग लगने के संभावित कारण

पुलिस ने बताया कि आग लगने की संभावित वजह शॉर्ट सर्किट या टायर के अधिक गर्म होने को माना जा रहा है. फिलहाल, घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है.

यात्रियों की व्यवस्था और बस हटाई गई

घटना के बाद बस मालिक श्यामलाल गोले से संपर्क किया गया. उन्होंने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को उनके गंतव्य गोंडा भेजा. वहीं, जली हुई बस को एक्सप्रेस-वे के किनारे हटा दिया गया है और यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वहां उन्हें क्या क्या दिखा?

    follow whatsapp