लखनऊ में किडनैपर्स का बैड लक या लड़की की किस्मत... पेट्रोल खत्म होते ही कैसे पलट किडनैपिंग की पूरी बाजी

Lucknow Crime: लखनऊ में 14 साल की नाबालिग के अपहरण की सनसनीखेज कोशिश. चाकू की नोंक पर दो युवक उसे उठा ले गए, लेकिन फिर रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि वो बच निकली? जानें कैसे स्कूटी का पेट्रोल खत्म होना लड़की के लिए वरदान बन गया.

Luknow Crime News

अंकित मिश्रा

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 04:12 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग को दो युवक जबरन स्कूटी पर बिठाकर उठा ले गए. विरोध करने पर चाकू से मारने की धमकी दी. गनीमत रही कि स्कूटी का पेट्रोल खत्म हुआ और मौका पाकर बच्ची उनके चंगुल से भाग निकली. यह सनसनीखेज वारदात शनिवार को हुई.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता की बुआ ने क्या बताया?

पीड़िता की बुआ ने बताया कि उनकी भतीजी लक्ष्मी मार्केट में काम करती है. दुकान मालिक ने उसे किसी काम से बाहर भेजा था. रास्ते में गांव के ही दो युवक भूरिया और पटरा आए और किशोरी को जबरदस्ती पकड़कर स्कूटी पर बिठा लिया. बच्ची ने विरोध किया तो मुंह बंद कर दिया गया और चाकू दिखाकर डराया गया.

दोनों आरोपी हिरासत में लिए गए

शाम करीब चार बजे एक अनजान नंबर से बच्ची के फैजाबाद रोड पर रोते हुए मिलने की खबर आई. राहगीरों ने बताया कि दोनों युवक बच्ची को ले जा रहे थे, तभी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया. इसी दौरान मौका देखकर बच्ची तेजी से भाग निकली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्शन में आई. गोमतीनगर इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम वाले 'दोस्त' का असली चेहरा देखिए... लखनऊ के तौकीर ने 12वीं की छात्रा का सब कुछ यूं किया बर्बाद

    follow whatsapp