गंदी नीयत से पकड़ता है सौतेला पिता, मां साथ बैठ पीती है शराब... लखनऊ की इन 2 बच्चियों की दास्तां रुला देगी

Lucknow Crime News: लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां 2 नाबालिग लड़कियों ने अपने सौतेले पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

तस्वीर में आरोपी पिता मिथुन

यूपी तक

• 04:48 PM • 22 Aug 2025

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां दो नाबालिग बेटियों ने अपने सौतेले पिता पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िताओं ने हिम्मत दिखाते हुए 1090 वीमेन पावरलाइन पर कॉल कर पुलिस को पूरी जानकारी दे दी है. सूचना मिलते ही गोमतीनगर पुलिस हरकत में आई और आरोपी सौतेले पिता मिथुन को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सौतेला पिता काफी समय से बेटियों का यौन शोषण कर रहा था. जब यह उत्पीड़न असहनीय हो गया तो दोनों ने खुद पुलिस को कॉल करके आपबीती सुनाई. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा.

पीड़ित के असली पिता की हत्या में भी था आरोपी का नाम

जानकारी के मुताबिक, पीड़िताओं के पिता की करीब 5 साल पहले हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड में भी आरोपी मिथुन का नाम सामने आया था.वह कुछ समय जेल में भी रहा, लेकिन बाद में कोर्ट से बरी हो गया. इसके बाद उसने पीड़िताओं की मां से शादी कर ली और उनके साथ रहने लगा.

पीड़िता का आरोप- मां और सौतेला पिता रोज पीते थे शराब

पीड़िताओं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां और सौतेला पिता रोज शराब पीते थे. जब उन्होंने मां को मिथुन की हरकतों के बारे में बताया तो उसने उन्हें डांटकर चुप करा दिया और मारपीट भी की. पीड़िताओं का आरोप है कि सुबह जब मां काम पर चली जाती थी, तब सौतेला पिता मिथुन उन्हें गंदी नीयत से पकड़ता था.

ये भी पढ़ें: शादी कराने वाली वेबसाइट पर मिली ओजस्वी सिंह और लखनऊ के नितेश की लंका लगाकर चली गई!

    follow whatsapp