राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला सिपाही के पति को चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सरोजनीनगर थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, एक लॉकेट, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक बरामद की है.
ADVERTISEMENT
घटना 22 मई की दोपहर की है. सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर कॉलोनी निवासी महिला कृष्णा देवी लोकबंधु अस्पताल रोड पर जेबी स्काई हिल्टन के पास अपने देवर के घर जा रही थीं. तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ने उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दो टीमों को छानबीन में लगाया. पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 26 मई को आरोपी शुभम राजपूत को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी को चेन देने के लिए की चोरी
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले इलाके की रेकी करता था. फिर अकेली महिला को देखकर वारदात को अंजाम देता था. उसने बताया कि लूटी गई चेन अपनी पत्नी को वापस देने के लिए चोरी की थी.क्योंकि कुछ समय पहले वह अपनी पत्नी की सोने की चेन पहनकर मंदिर गया था जो वहां खो गई. पुलिस जांच में ये भी पता चला कि शुभम 2016 से 2019 तक एक ज्वेलरी शॉप में सेल्समैन था. बाद में उसने खुद की दुकान खोली. लेकिन घाटे में जाने के कारण उसे बंद करना पड़ा.
आरोपी ने ये भी बताया कि जनवरी 2025 में उसने एक बुलेट बाइक खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल वह लूटपाट में करता था. खास बात यह है कि आरोपी की पत्नी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है और फिलहाल अयोध्या में पोस्टेड है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी की सोने की चेन एक मंदिर में गिर गई थी जो आरोपी ने पहनी थी. अपनी गलती सुधारने और पत्नी को वही चेन वापस देने के दबाव में उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: तेज हवा और बिजली गिरने को लेकर 24 जिलों में अलर्ट जारी, इन जगहों के लोग बरतें सतर्कता
ADVERTISEMENT
