ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. पूरी लिस्ट आगे खबर में जानें.
बता दें कि बर्लिंग्टन चौराहा अब अशोक सिंघल के नाम से जाना जाएगा. वहीं, सर्वोदयनगर के द्वारा का नामकरण विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर किया गया किया गया है.
सिकंदराबाद चौराहे का नया नाम वीरांगना उदादेवी किया गया है. वहीं, मीना बेकरी चौराहे का नाम मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम पर किया गया है.
विराम खंड राम भवन चौराहा अब अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा के नाम से जाना जाएगा. वहीं, संजय गांधीपुरम चौराहे का नया नाम चंद्रशेखर आजाद चौराहा होगा.
आलमबाग की टेढ़ी पुलिया तिराहे का नाय नाम खालसा चौक किया गया है. सरोजनीनगर-आजाद नगर कॉलोनी में पार्क मंगल पांडेय पार्क के नाम से जाना जाएगा.
राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम अब पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव के नाम पर होगा. लालबाग स्थित सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास चौराहा अब सुहेलदेव राजभर चौराहे के नाम से जाना जाएगा.
आशियाना के मदारी खेड़ा के बगल ग्रीन बेल्ट पूर्व विधायक सतीश भाटिया के नाम पर की गई है. निराला नगर लाल कॉलोनी तिकोनिया पार्क अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा.
ADVERTISEMENT
