भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी किया ये गाना, पोस्टर में दिखीं कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका

मनोज तिवारी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया गाना 'सिंदूर की ललकार' ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

Manoj Tiwari song sindoor ki lalkaar release

यूपी तक

• 08:13 PM • 19 May 2025

follow google news

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक नया गाना रिलीज किया है. मनोज तिवारी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया गाना  'सिंदूर की ललकार' ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इसका संगीत सूरज विश्वकर्मा ने तैयार किया है और सुरभि तिवारी ने इसे प्रोड्यूस किया है जो हर हिंदुस्तानी के दिल को छू रही है.

यह भी पढ़ें...

‘सिंदूर की ललकार’ गाना भारतीय सेना की उस वीरता को सलाम करता है जिसने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को करारा जवाब दिया था.  


बता दें कि एक्टर, सिंगर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी ने तीन दिन पहले एक पोस्टर शेयर करते हुए इस गाने की जानकारी दी थी. इस पोस्टर में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी भी नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया था ‘सिंदूर की ललकार. वहीं आज यानी 19 मई को ‘सिंदूर की ललकार’ मनोज तिवारी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को मनोज तिवारी ने गाया है, वहीं इसका कंपोजिशन और लिरिक्स भी उन्होंने ही तैयार किया. मनोज तिवारी के इस लेटेस्ट गाने को बीजेपी लाइव ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. 

ये हैं गाने के बोल

गाने में बताया गया है कि जब 30 लाख सैनिकों के पीछे 150 करोड़ हिंदुस्तानी खड़े हों, तो दुश्मनों को जवाब देने में देर नहीं लगती। गाने की पंक्तियां हैं - 30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी...नाप देंगे, जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना है पानी..,धर्म पूछ कर चली गोलियां सहन नहीं हो पाता है, खून और पानी साथ बहे अब यह नहीं संभव होगा... बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” में आतंकियों को करारा जवाब दिया गया है.  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाना

रिलीज के कुछ ही घंटों में ‘सिंदूर की ललकार’ ने यूट्यूब पर हजारों व्यूज बटोर लिए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और दर्शकों ने गाने की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “मनोज तिवारी जी का यह गाना हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. सेना को सलाम!” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “विंग कमांडर व्योमिका और कर्नल सोफिया को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. यह गाना देशभक्ति की नई मिसाल है.” 

    follow whatsapp