UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पत्नी के दसवें के दिन उसके पति की भी मौत हो गई. जिस तरह से पत्नी के दसवें के दिन उसके पति की मौत हुई है, उसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है और ये मामला चर्चाओं में भी आ गया है.
ADVERTISEMENT
बहराइच में ये क्या हुआ?
दरअसल ये मामला कल शाम सामने आया था. बहराइच में कल देर शाम एक नाव गहरे पानी में अनियंत्रित होकर डूब गई थी. आज गोताखोरों ने तीनों के शवों को निकाला है. तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे. दरअसल शख्स अपनी पत्नी के दसवें संस्कार के दिन लखनऊ से आए अपने 2 रिश्तेदारों को नौका विहार करवा रहा था. तभी ये हादसा हो गया और पत्नी के दसवें वाले दिन ही पति की भी मौत हो गई.
पहले पत्नी आरती चली गई और अब पति अजय भी नहीं रहा
ये पूरा मामला कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र के निम्दीपुर गांव से सामने आया है. 10 दिन पहले गांव निवासी 32 साल के अजय की पत्नी 28 साल की आरती की मौत हो गई थी. वह काफी समय से बीमार चल रही थी. महिला की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ था और गांव में मातम पसरा था.
मिली जानकारी के मुताबिक, कल मृतक आरती का दसवां संस्कार था. इसमें शामिल होने के लिए अजय के राजाजीपुरम लखनऊ निवासी दो रिश्तेदार अंकुश और गोपी, उसके घर आए हुए थे. दिन में दसवां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम को अजय अपने दोनों रिश्तेदारों के साथ सरयू नदी में नौका विहार करने चला गया. मगर यहां तीनों के साथ हादसा हो गया और नाव सरयू में पलट गई.
परिवार में मचा कोहराम
बता दें कि जैसे ही घटना की जानकारी परिवार को मिली, कोहराम मच गया. दरअसल अजय और आरती का 4 साल का बेटा भी है. 10 दिन पहले ही उसने अपनी मां को खोया था और अब 10 दिनों के अंदर उसने अपने पिता को भी खो दिया. पूरे परिवार और गांव में लोग इस घटना के बाद मातम में डूब गए हैं.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरी घटना पर कैसरगंज सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोकर ने बताया, पत्नी के दसवें के बाद पति अपने 2 रिश्तेदारों के साथ नाव में सवार होकर नदी में गए थे. मगर नाव पलट गई. हादसे में तीनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
