I Love Muhammad पर अब लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद ने जारी कर दी नई अपील, क्या-क्या कहा?

बरेली में हिंसा के बाद 'I Love Muhammad' विवाद पर लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जारी किया वीडियो संदेश. मुसलमानों से नवरात्रि में शांति और शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की.

Maulana Khalid Rasheed, I Love Muhammad Controversy

आशीष श्रीवास्तव

• 10:14 PM • 28 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में इस वक्त I Love Muhammad पोस्टर विवाद को लेकर कई जिलों में टकराव की स्थिति दिख रही है. पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इसे लेकर बरेली में एक हिंसक टकराव देखने को मिला, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. बाद में बरेली में बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन के लिए मुस्लिम भीड़ को इकट्ठा करने और उन्हें उकसाने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को अरेस्ट किया गया. हालात ऐसे हो गए कि बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर देना पड़ा. उधर सीएम योगी ने एक के बाद एक रैली में चेतावनी दी कि आई लव मोहम्मद के नाम पर अव्यवस्था और हिंसा फैलाने वाले लोगों पर सख्त ऐक्शन जारी रहेगा. बरेली में मामला शांत तो हुआ पर I Love Muhammad विवाद को लेकर सियासी और सामाजिक दोनों स्तरों पर तनाव है. इस बीच लखनऊ से मौलाना खालिद रशीदल ने मुस्लिमों से अपील का एक वीडियो जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

मौलाना खालिद रशीद ने "I Love Muhammad" अभियान को लेकर नई अपील जारी करते हुए सभी मुसलमानों से शांति बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त (नवरात्रि के दौरान) हमारे हिंदू भाइयों के बड़े त्योहार चल रहे हैं, इसलिए किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखना जरूरी है. मौलाना ने बताया कि पाक महीने में मुसलमानों ने बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश और देश भर में जुलूस निकाले गए, जहां सभी ने पैगंबर मोहम्मद से अपनी मोहब्बत और आस्था का इजहार किया.

उन्होंने जोर देकर कहा कि मोहब्बत का मतलब है कि हम अपने बच्चों को सबसे अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाएं ताकि समाज में सही सोच और बेहतर बदलाव आए. मोहब्बत का इजहार करते हुए कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे पड़ोसियों या किसी अन्य को तकलीफ हो. उन्होंने सभी से एकजुट होकर अमन-चैन कायम रखने की जिम्मेदारी लेने की भी अपील की.

इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है

अभी बरेली में कैसा है माहौल?

आपको बता दें कि I Love Muhammad विवाद के दौरान हुई हिंसा और मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद रविवार को भी बरेली में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही. हालांकि रविवार को बरेली में शांति देखने को मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. बरेली में रविवार को सुरक्षा बलों के फ्लैग मार्च और तेज गश्त देखने को मिलीं. इंटरनेट सेवाएं बंद रही, जबकि अत्यधिक संवेदनशील दरगाह-ए-आला हजरत के आसपास के इलाके को किले में बदल दिया गया.

बरेली में 7,000 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं. प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग इलाकों में दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. उधर, रविवार को बलरामपुर में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. सीएम ने कहा है कि खासकर त्योहारी मौसम में किसी भी अराजकता का ऐसा जवाब दिया जाएगा जो आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी.

आपको बता दें कि रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, बिजनौर, अमरोहा और फतेहगढ़ सहित बरेली के पड़ोसी जिलों में भी प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ऐसा माना जाता है कि इन जिलों में मौलाना तौकीर रजा का असर है और बड़ी संख्या में उनके समर्थक यहां रहते हैं.

    follow whatsapp