Lucknow school news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में पड़ रही भीषण शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
ADVERTISEMENT
कक्षा 9 से 12 के लिए बदला समय
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय अब प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित होंगे. यह निर्णय छात्रों को ठंड के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है. जिन विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा उपलब्ध है, वहां कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी जिससे छात्रों की शिक्षा जारी रह सके. वहीं अगर स्कूल खुलते हैं, तो प्रबंधन को सभी क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, ताकि छात्रों को ठंड से बचाया जा सके. इस बीच प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें और विद्यालयों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
एक नजर में देखिए क्या आदेश जारी हुए
लखनऊ जिले में शीतलहर को देखते हुए सभी स्कूलों (सभी बोर्ड्स) के लिए निम्न आदेश जारी किए गए हैं:
कक्षा 8 तक के छात्र:
- सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी 2025 तक छुट्टी रहेगी.
- स्कूल चाहें तो ऑनलाइन क्लासेस चला सकते हैं.
कक्षा 9 से 12 तक के छात्र:
- जिन स्कूलों में छुट्टी नहीं है, वहां 14 जनवरी 2025 तक कक्षाएं ऑनलाइन कराने की कोशिश की जाए.
- अगर ऑनलाइन व्यवस्था संभव नहीं है, तो स्कूल का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा.
स्कूलों के लिए दिशानिर्देश:
- कक्षाओं में ठंड से बचने के लिए हीटर आदि का इंतजाम करना स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.
- छात्रों को क्लास, प्रैक्टिकल या परीक्षा के लिए खुले में नहीं बैठाया जाएगा.
- छात्रों को गर्म कपड़े पहनने की अनुमति दी गई है. वे यूनिफॉर्म की बाध्यता के बजाय ठंड से बचने वाले गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आ सकते हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड के प्रकोप में वृद्धि की संभावना जताई है, जिससे छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
ADVERTISEMENT
