Lucknow Crime News: लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि महिला के युवक से अवैध संबंध थे. इस बात की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो दोनों के बीच विवाद पनपा. ऐसे में समाज की बदनामी से बचने के लिए दंपति ने युवक को रास्ते से हटाने के फैसला किया और उसकी निर्मम तरीके से ह्त्या कर दी. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
दरअसल, 21 मई को मुलायम सिंह यादव नामक शख्स ने थाना सरोजनीनगर में तहरीर दी कि उनका छोटा भाई अर्पित यादव 20 मई को अपने प्लॉट पर गया था. उसी शाम उनके फूफा मिश्री लाल यादव से सूचना प्राप्त हुई कि अर्पित, राजकुमार उर्फ छोटू मौर्य के घर पर बेहोशी की हालत में पड़ा है. मौके पर पहुंचने के बाद अर्पित को तत्काल लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वादी की तहरीर पर थाना सरोजनीनगर में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं. जांच के दौरान एक गहरी साजिश का खुलासा हुआ. पुलिस ने दिनांक 25 मई को लखनऊ के नादरगंज तिराहे के पास से मुख्य आरोपी सुमन मौर्य और उसके पति राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या को गिरफ्तार कर लिया. सुमन मौर्या की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक तकिया भी बरामद कर लिया गया है.
क्यों की गई अर्पित की हत्या?
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अर्पित यादव का प्लॉट अभियुक्त दंपती के घर के सामने था, जहां वह पशुपालन करता था. इसी दौरान अर्पित और सुमन मौर्या के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए. जब यह बात सुमन के पति राजकुमार को पता चली, तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, जिससे उनके बीच अक्सर झगड़े होने लगे. बदनामी के डर से दोनों ने अर्पित को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 20 मई की रात लगभग 11 बजे, जब अर्पित अपने प्लॉट पर घर गया, तो आरोपियों ने उसे योजनाबद्ध तरीके से पानी में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया और फिर तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.
अब, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है.
ADVERTISEMENT
