लखनऊ CBI ऑफिस में तीर से हमला करने वाले दिनेश मुर्मू का CCTV फुटेज आया सामने, वीडियो में देखें हमलावर की करतूत

संतोष शर्मा

Arrow Attack at Lucknow CBI Office: लखनऊ सीबीआई दफ्तर पर तीर से हमला करने वाले आरोपी दिनेश मुर्मू की पूरी वारदात CCTV में कैद हुई. सीसीटीवी फुटेज आया सामने. देखें वीडियो.

ADVERTISEMENT

Arrow Attack at Lucknow CBI Office
Arrow Attack at Lucknow CBI Office
social share
google news

Arrow Attack at Lucknow CBI Office: लखनऊ के सीबीआई दफ्तर में शुक्रवार शाम हुए तीर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है, जिसमें हमलावर दिनेश मुर्मू को एएसआई वीरेंद्र सिंह पर तीर मारते और दूसरा तीर चलाने की कोशिश करते हुए साफ देखा जा सकता है.सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमले के बाद दिनेश मुर्मू दफ्तर के अंदर घुसता है और एक और तीर मारने की कोशिश करता है. मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच जाती है. इसी बीच एक कर्मी डंडा लेकर दौड़ता है और दिनेश को मारकर पकड़ लेता है.  

बता दें कि इस हमले में घायल एएसआई को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दिनेश को पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया.

मानसिक रूप से अस्थिर दिनेश मुर्मू पहले भी रह चुका है विवादों में

हमलावर दिनेश मुर्मू बिहार का रहने वाला है और पहले रेलवे में नौकरी करता था. वर्ष 2000 में आक्रामक व्यवहार के चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. उसने एक बार सीबीआई में रेलवे ट्रैक इंस्पेक्टर पर घूसखोरी की शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई भी हुई थी. माना जा रहा है कि तब से वह खुद को सीबीआई से जुड़ा समझने लगा है. दिनेश पहले भी दिल्ली और जौनपुर में पुलिस से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है. मगर दूसरी तरफ इस घटना ने सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: DM ऑफिस में तैनात महिला कर्मचारी चंद्र माला पटेल रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई, जानें फिर क्या हुआ उसके साथ

    follow whatsapp