UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में दबंगों के आतंक की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यहां दबंग महिलाओं और बच्चों पर ही लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये वीडियो उस लखनऊ से सामने आई है, जहां से पूरा उत्तर प्रदेश चलता है. जिस तरह से दबंग महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं, उसने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि दबंग सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. मगर महिलाएं और बच्चे उनका विरोध कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
संतोष राय और कृष्ण कुमार मिश्रा का दुस्साहस
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित गोविंदनगर कॉलोनी में दबंगों ने सड़क की जमीन पर गेट लगाकर रास्ता बंद करने की कोशिश की. मगर वहां की महिलाएं और बच्चे इसका विरोध करने लगे. ऐसे में दबंगों ने उन्हें को लाठी-डंडों से पीट दिया.
बताया जा रहा है कि दबंग रेलवे ठेकेदार हैं. इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं और बच्चों के साथ खूब मारपीट की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पीड़ित महिलाओं ने ये बताया
इस घटना के बारे में गोविंदनगर कॉलोनी की निवासी महिलाओं ने कहा, रेलवे ठेकेदार कॉलोनी की सार्वजनिक खाली जमीन पर गेट लगाकर कब्जा करना चाहते हैं. ठेकेदार और उसके साथियों ने महिलाओं और बच्चों के साथ खूब मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई. पुलिस ने इस मामले में संतोष राय और कुष्ण कुमार मिश्रा को अरेस्ट किया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
