5 सालों से मायके में थी पत्नी पूनम, जगदीप का दिमाग घूमा और चाकू लेकर पहुंचा फिर सास-ससुर का किया ये हाल

लखनऊ के आलमबाग में जगदीप ने पत्नी पूनम से विवाद के बाद गुस्से में आकर सास-ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार.

Lucknow crime news Alambagh double murder

संतोष शर्मा

• 08:16 AM • 03 Jul 2025

follow google news

लखनऊ के आलमबाग इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां एक दामाद ने अपनी सास-ससुर की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान जगदीप सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से पत्नी पूनम से चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में था.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

घटना आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा की है. पुलिस के अनुसार, जगदीप सिंह की पत्नी पूनम पिछले 5 सालों से मायके में रह रही थी. इस दौरान कई बार सुलह की कोशिशें हुईं लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. 2 जुलाई की रात, जगदीप अपनी सुलह की कोशिश के तहत ससुराल पहुंचा. 

बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि वह अपने साथ लाए बैग में छिपाए चाकू से सास आशा देवी (73 वर्ष) और ससुर अनंतराम (75 वर्ष) पर ताबड़तोड़ वार कर बैठा. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में जमीनों के नए सर्किल रेट आ गए, जानिए कहां सबसे महंगे प्लॉट और कहां खूब सस्ते

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मोहल्लेवालों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया, 'जगदीप की पत्नी पूनम कुछ महीने पहले अपने मायके रहने लगी थी. विवाद सुलझाने के नाम पर जगदीप गढ़ी कनौरा स्थित ससुराल आया और झगड़े के बाद उसने चाकू से हमला कर दिया. सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी को लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है और पूनम की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.' पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है. पूनम की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


 

    follow whatsapp