सीएम योगी से सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो आया सामने

Uttar Pradesh News: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म को बॉक्स आफिस…

यूपी तक

19 Aug 2023 (अपडेटेड: 19 Aug 2023, 04:46 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म को बॉक्स आफिस पर तो कमाल करने के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म की सक्सेस रजनीकांत एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अभिनेता रजनीकांत से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें...

रजनीकांत ने सीएम योगी के छुए पैर

सुपरस्टार रजनीकांत (Actor Rajinikanth) ने शनिवा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम हाउस पहुंचे रजनीकांत का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर भी छुए. बता दें कि रजनीकांत और योगी आदित्यनाथ दोनों ही फिल्म जेलर को एक साथ देखने वाले हैं.

बता दें कि इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल अनंदी बेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. रजनीकांत ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ के एक थिएटर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जेलर देखी. इस फिल्म को देखने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे कुछ समय के लिए ‘जेलर’ फिल्म देखने का मौका मिला. मेरी पहले से प्रतिबद्धताएं थीं अन्यथा मैं पूरी फिल्म देखता. मैंने सुपरस्टार रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और इस फिल्म में मैंने जो कुछ भी देखा, वह मुझे बहुत पसंद आया.

दो साल बाद आई है रजनीकांत की फिल्म

जानकारी के मुताबिक रजनीकांत 20 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में रहेंगे. इस दौरान वह अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकते हैं. वहीं जेलर फिल्म की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म ने फिलहाल 500 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में रजनीकांत ने ‘जेलर टाइगर’ की भूमिका निभआई है. बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू, विनायकन, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

    follow whatsapp