लखनऊ में क्रॉप सर्वे करने गई सरकारी टीम पर हमला, लेखपाल को लाठी-डंडों से पीटा, तालाब में डुबाने की कोशिश

लखनऊ में डिजिटल इंडिया के तहत क्रॉप सर्वे करने गई सरकारी टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर तालाब में डुबोकर हत्या का प्रयास किया.

Lucknow News

आशीष श्रीवास्तव

• 11:14 AM • 29 Sep 2025

follow google news

ईमानदारी से सरकारी काम में जुटे कर्मचारियों और अफसरों को भी किस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, इसकी एक बानगी लखनऊ में देखने को मिली. यहां डिजिटल इंडिया के तहत क्रॉप सर्वे करने गयी सरकारी टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. टीम को पहले लाठी डंडो से पीटा गया फिर तालाब मे डुबोकर हत्या का प्रयास किया. इस घटना जिसका चौकाने वाला वीडियो भी सामने आया है. आरोप हैं कि पुलिस को फ़ोन करने पर भी आरोपी सरकारी कर्मचारियों को आरोपी पीटते रहे और चैलेंज किया कि अब चलवाओ योगी का बुलडोजर. 

यह भी पढ़ें...

जानकरी के मुताबिक तहसील सदर में तैनात लेखपाल आनंद श्रीवास्तव अपने सर्वेयर और सहयोगी के साथ ग्राम गजराहार और घेला की सीमा पर डिजिटल क्रॉप सर्वे कर रहे थे. आरोप है कि तभी गांव के ही भूरिया, रेहान, फुरकान और उनके साथियों ने टीम को घेर लिया. हमलावरों ने सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और लेखपाल व उनकी टीम से घेरकर लाठी डंडो से पिटाई करने लगे .  

स्थिति तब और बिगड़ी जब आरोपियों ने लेखपाल आनंद श्रीवास्तव के सर्वेयर सौरभ को तालाब में डुबोकर मारने की कोशिश की. बचाने पहुंचे लेखपाल को भी बेरहमी से पीटा गया. इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. इसके बाद पुलिस को सुचना देने पर भी दबंग नहीं रुके. इस घटना में आरोपियों पर फायरिंग करने का भी आरोप है. 

पीड़ितों ने किसी तरह जान बचाकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. एफआईआर में साफ लिखा गया है कि ये अपराधी किस्म के लोग शासन की प्राथमिकताओं में शामिल एग्री स्टैक डिजिटल सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बाधित कर रहे हैं. डीसीपी नार्थ जोन गोपाल चौधरी के मुताबिक तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसमें एक आरोपी की की गिरफ्तारी की गयी है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के क्रिस्टल स्पा में ये 4 लड़कियां मिलीं... क्या चल रहा था इसके अंदर?

 

    follow whatsapp