स्विमिंग पूल के 4 फीट पानी में दोस्तों के साथ नहाते हुए आधी रात कानपुर के शिखर के साथ जो हुआ, सन्न रह जाएंगे

UP News: कानपुर का शिखर अपने दोस्तों के साथ रात के समय स्विमिंग पूल में नहाने गया था. मगर वहां उसके साथ कांड हो गया.

UP News

रंजय सिंह

• 09:32 AM • 24 Jun 2025

follow google news

UP News: स्विमिंग पूल पार्टियों का चलन पिछले कुछ समय से काफी बढ़ा है. नाइट पूल पार्टियों में अक्सर युवा देखे जाते हैं. कानपुर का रहने वाला शिखर भी अपने दोस्तों के साथ साजरी इलाके में बने एक स्विमिंग पूल में गया. रविवार की आधी रात सभी दोस्त स्विमिंग पूल में नहा रहे थे. मगर वहां शिखर के साथ जो हुआ, उससे उसके परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

यह भी पढ़ें...

शिखर रेस्टोरेंट के अंदर बने स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ नहाने लगा. इस दौरान उसने स्विमिंग पूल में कई बार गुलाटी लगाई. सब ठीक रहा. पूल में पानी सिर्फ 4 फीट ही था. मगर फिर उसने एक और छलांग लगाई. इसके बाद वह बाहर नहीं निकला. दरअसल वह पानी में डूब गया. हैरानी की बात ये है कि वहां मौजूद उसके दोस्त इतने मस्त थे कि उन्हें ख्याल ही नहीं आया कि शिखर ने छलांग मारी. मगर वह बाहर नहीं निकला. उसके कुछ देर बाद उसका शव पूल में उतरता हुआ दिखा, तो हड़कंप मचा.

ये भी पढ़ें: इटावा में भागवत कथा कहने पर कथावाचक मुकुट मणि यादव को जलील करने वालों के साथ ये क्या हो गया?

बचाने की कोशिश की मगर कुछ नहीं हुआ

दोस्तों ने उसे पानी से बाहर निकाला. उसके सांस देने और पानी निकालने की भी कोशिश की. मगर कुछ नहीं हुआ. उसे फौरन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्तों का कहना है शायद शिखर नशे में था. ऐसे में वह डूब गया. बता दें कि मृतक युवक अपने मा-पिता का अकेला बेटा था.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.

    follow whatsapp