कौनसी लुटेरी दुल्हन शादी में स्कॉर्पियो देती है... दरोगा पति आदित्य के आरोपों पर दिव्यांशी ने एक-एक चिट्ठा खोला!

Kanpur News: कानपुर की जिस दिव्यांशी पर आरोप लगा कि वो लुटेरी दुल्हन है, उसने अब कैमरे के सामने आकर अपनी पूरी कहानी सुनाई है. देखें दिव्यांशी ने क्या-क्या कहा?

Divyanshi

रंजय सिंह

21 Nov 2025 (अपडेटेड: 21 Nov 2025, 12:15 PM)

follow google news

कौनसी लुटरी दुल्हन शादी में स्कॉर्पियो कार देती है, कौनसी लुटेरी दुल्हन 25 लाख की एफडी देगी?... ये शब्द उस दिव्यांशी के हैं 
जिस पर आरोप लगा कि वो शातिर महिला है, वो लुटरी दुल्हन है. कोर्ट ने दिव्यांशी को राहत देते हुए कहा कि पुलिस उसके खिलाफ सबूत नहीं दे पाई है. इस बीच दिव्यांशी ने कैमरे के सामने आकर अपने पक्ष की कहानी सुनाई है. दिव्यांशी पर लुटेरी दुल्हन का आरोप उसके पति आदित्य कुमार ने लगाया था. आदित्य कानपुर के ग्वालटोली थाने में दारोगा है. आदित्य ने आरोप लगाया कि दिव्यांशी ने उससे पहले 2 बैंक मैनेजर और एक दारोगा से शादी की थी. आदित्य ने दावा किया कि दिव्यांशी शादी करने के बाद फर्जी रेप केस लगाकर लाखों रुपये वसूलती थी. अब जब दिव्यांशी को कोर्ट से राहत मिली है तो उसने कैमरे के सामने आकर अपनी पूरी कहानी बताई है.  

यह भी पढ़ें...

साथ ही दिव्यांशी ने आदित्य पर संगीन आरोपों की बारिश कर दी है. दिव्यांशी का कहना है कि आदित्य की नजर उसके पैसों पर थी. उसी ने ही अपनी कमाई से आदित्य का पूरा घर बनवाया है. दिव्यांशी ने कहा कि आदित्य से शादी करने से पहले ही वो उसे डेढ़ साल से जानती थी. इसके अलावा दिव्यांशी ने यह भी आरोप लगाया है कि आदित्य ने उसकी निजता का हनन किया. उसका का दावा है कि आदित्य ने उसके बाथरूम के बाहर कैमरे लगा दिए थे. खबर में आगे आप विस्तार से दिव्यांशी की पूरी कहानी जानिए.  

'मुझे मीडिया में बदनाम किया कि मैं लुटेरी दुल्हन हूं'

दिव्यांशी ने कहा, "मैं मेरे हसबैंड ने मेरे खिलाफ एक फेक मुकदमा दर्ज कराया था अपने थाने में, जहां पर वो खुद पोस्टेड है. मेरे ऊपर काफी प्रेशर भी क्रिएट किया गया. मुझे मीडिया में बदनाम किया कि मैं लुटेरी दुल्हन हूं, मैं ऐसी हूं वैसी हूं. मैं अपने एडवोकेट को शुक्रिया कहती हूं जिन्होंने न्याय के लिए पूरी लड़ाई लड़ी. उनके ऊपर भी काफी प्रेशर क्रिएट किया गया था. लेकिन उन्होंने कोई भी प्रेशर ना मानते हुए सच्चाई की जीत मुझे दिलाई है. इस केस में आईओ मेरे हस्बेंड का दोस्त है. तो कहां से फेयर इन्वेस्टिगेशन होगा."

दिव्यांशी ने आगे कहा, "कौन-सी लुटेरी दुल्हन शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी देती है. कौन-सी लुटेरी दुल्हन पच्चीस लाख की एफडी देगी? आप शादी से डेढ़ साल पहले से मेरे को जानते हैं, मेरे साथ आप रिलेशन में थे. आपने मुझसे साढ़े चौदह लाख ऑनलाइन लिया है. ऑफलाइन तो जितना लिया है उसको छोड़िये. शादी के बाद भी आपका एक्सटॉर्शन खत्म नहीं होता. आपकी डिमांड खत्म नहीं होती है. आप दारोगा हैं तो इसका मतलब ये थोड़ी ना है कि आप कुछ भी करेंगे. बीवी को आपने इस हद पे पहुंचा दिया था कि शायद सुसाइड एक पॉइंट रह गया था."

'मेरी एक ही शादी हुई है वो हुई है आदित्य कुमार से' 

बकौल दिव्यांशी, "मेरी एक ही शादी हुई है वो हुई है आदित्य कुमार लोचव के साथ. ये सब फैब्रिकेटेड चीजें बना रहा है. जो ये बनाता रहे. मैं 2016 से वर्किंग हूं. मैं एक संपन्न घर से हूं. मेरा भाई भी मैनेजर है. मैं मैंने भी मैनेजर की जॉब की है. हमारा रेंट आता है. हमारी थ्री फ्लोर्स की बिल्डिंग है. हमारी खेती है. ये मेरे भाई की हाईवे वाली जमीन से हिस्सा चाहता था. उसे बेचकर इसको बाग चाहिए था, जिसके लिए मैंने इसको क्लियर मना किया. इसीलिए ये ऐसी ऐसी चीजें मेरे ऊपर बना रहा है."

'इसका पूरा घर मैंने ही बनवाया है'

दिव्यांशी ने दावा करते हुए कहा, "इसका पूरा घर मैंने ही बनवाया है. इसका घर भी नहीं बना हुआ था. शौचालय भी नहीं था घर में. पूरा घर इसने मुझसे पैसे लेकर बनवाया. उसमें एक-एक फर्नीचर आज भी मेरे पैसों का है, जिसका मेरे पास बिल भी है. वहां पे जितने भी यूटेंसिल्स हैं, जितना भी फर्नीचर है, क्रॉकरी है, सब कुछ मेरे पैसों की है. सब कुछ मेरा है, जिसका मेरे पास बिल है.  

दिव्यांशी ने अपने पति आदित्य पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि, "ये मेरी प्राइवेसी भंग करता था. इसने मेरे वॉशरूम के बाहर तक कैमरे लगा रखे थे. किचन में कैमरे लगा रखे हैं. जितना हरास ये कर सकता था, इसने किया है. लेकिन ये हार गया, क्योंकि हमेशा जीत सच्चाई की हुई है. उन्होंने रिमांड के लिए पूछा था कोर्ट से, लेकिन कोर्ट ने सारी चीजों को देखते हुए मुझे न्याय दिया है."

यहां देखें दिव्यांशी का पूरा वीडियो:

 

    follow whatsapp