सीसामऊ में BJP का प्रचार करके लौटे सुरेंद्र और उनकी पत्नी की जिस धमाके में हुई मौत उसके बारे में ये पता चला

Kanpur News: कानपुर में दीपावली के दिन सीसामऊ में भीषण धमाके से हड़कंप. सुरेंद्र और उनकी पत्नी की हुई मौत, धमाके के कारणों की पुलिस जांच जारी.

Kanpur News

यूपी तक

• 01:39 PM • 02 Nov 2024

follow google news

Kanpur News: कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र में दीपावली के दिन एक भीषण धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया. घटना के दौरान सुरेंद्र नामक व्यक्ति और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से सुरेंद्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस धमाके से आस-पास के घरों में भी नुकसान हुआ और कई लोग घायल हुए.  

यह भी पढ़ें...

सुरेंद्र का शरीर 10 फीट दूर जाकर गिरा

 घटना उस वक्त हुई जब सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर मोटरसाइकिल पर पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, उनके हाथ में एक छोटा सिलेंडर और कुछ सामान था. जैसे ही वे वहां पहुंचे, जोरदार धमाका हुआ, जिसमें सुरेंद्र का शरीर 10 फीट दूर जाकर गिरा. धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूट गए और कई वाहनों में भी क्षति हुई. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश अवस्थी, जो इस क्षेत्र से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी भी हैं उन्होंने बताया कि धमाके से कुछ समय पहले सुरेंद्र उनके साथ चुनाव प्रचार में था, और इस अप्रत्याशित घटना से वह बेहद स्तब्ध हैं.     

 

 

पुलिस ने ये बताया

घटनास्थल से कुछ पटाखे बरामद हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों का मानना है कि संभवतः पटाखों के फटने के कारण यह धमाका हुआ. हालांकि, पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र बाजार से एक छोटा सिलेंडर लेकर आ रहे थे और इसकी वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है. फॉरेंसिक टीम और पुलिस की जांच जारी है ताकि धमाके की असली वजह का पता लगाया जा सके. 

    follow whatsapp