कानपुर में एयरफोर्स कर्मी भारद्वाज यादव के यहां चोरों ने की चोरी, फिर 2 दिन बाद वापस आए और गजब कर गए

UP News: कानपुर में एक चोरी हुई. मगर 2 दिन बाद चोरों ने गजब कर दिया. जानिए ये पूरा मामला.

Kanpur news

रंजय सिंह

29 Jul 2025 (अपडेटेड: 29 Jul 2025, 11:20 AM)

follow google news

UP News: कानपुर के मंधाना इलाके में एक दिलचस्प चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल यहां शुक्रवार की रात को कोठी बिहार कॉलोनी में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी भारद्वाज यादव के यहां चोरी हो गई. चोरों ने घर में रखा पैसा और एयरफोर्स कर्मी की वर्दी और कागज भी चुरा लिए.

यह भी पढ़ें...

सीसीटीवी कैमरे में भी चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने चोरों को खोजना शुरू कर दिया. मगर तभी मामले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया.

रविवार की रात चोरों ने देशभक्ति दिखाई. दरअसल चोर एयरफोर्स कर्मी के घर फिर पहुंचे. इस दौरान चोरों ने एयरफोर्स कर्मी की वर्दी और उसका आईडी कार्ड वापस छत पर रख दिया. जब सुबह के समय एयरफोर्स कर्मी अपनी छत पर गए, तो उन्हें वहां अपनी वर्दी और आईडी कार्ड मिला, जिसे देख वह भी हैरान रह गए.

रुपये वापस नहीं किए

पीड़ित एयरफोर्स कर्मी का कहना है कि चोर वापस छत पर आए और वर्दी-आईकार्ड रखकर चले गए. मगर रुपये वापस नहीं किए. अब पुलिस को इन चोरों को पकड़ना चाहिए, क्योंकि इनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया, 2 दिन बाद एयरफोर्स कर्मी की छत पर जाकर चोरों ने वर्दी और कागज वापस रख दिए हैं. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. 

    follow whatsapp