Kanpur News: यूपी में जहां कुछ गांव जंगली जानवरों के आतंक से जूझ रहे हैं, वहीं कानपुर के एक गांव के लोग एक शख्स के खौफ में जी रहे हैं. ककवन थाना क्षेत्र के गुमानीपुरवा गांव में अलवर नाम का एक शख्स सीरियल नोज बाइटर बन गया है. आरोप है कि मामूली कहासुनी होने पर वह सामने वाले की नाक अपने दांतों से काट लेता है. अब तक करीब आधा दर्जन लोग उसकी इस हैवानियत का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद पीड़ितों ने डीएम के जनता दरबार में गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
'पहले भाई की काटी, फिर मेरी..'
डीएम के जनता दरबार में पहुंचे दिवारी लाल ने अपनी कटी नाक दिखाते हुए दर्द बयां किया. उन्होंने बताया, "गांव का अलवर नशे में धुत होकर सबसे लड़ता है. उसने पहले मेरे भाई अवधेश की नाक काटी और फिर मुझ पर भी हमला कर दिया." दिवारी लाल का आरोप है कि अलवर और उसके साथी भूरा ने उन पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया, जिसमें उनकी उंगली भी कट गई. उनके साथ मौजूद उमेश ने भी बताया कि दो साल पहले अलवर ने उसकी भी नाक काट ली थी और इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि अलवर किसी की नाक काट लेता है तो किसी की उंगली चबा जाता है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
पुलिस बोली- 'लड़ाई में चोट लगी होगी'
इस अजीबोगरीब मामले पर पुलिस का रवैया भी सवालों के घेरे में है. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को बचाने के लिए उनकी शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली. वहीं, एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि 19 अक्टूबर को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी और दोनों को चोटें आई थीं. नाक काटने के आरोप पर उन्होंने कहा, "लड़ाई में नाक के पास चोट हो सकती है, मुंह से नाक काटने जैसी बात सामने नहीं आई है." फिलहाल, डीएम ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: कानपुर में गुल्लक से पैसे निकाल एक साथ गायब हो गईं स्कूल की 3 लड़कियां, जम्मू कश्मीर वाला एंगल होश उड़ा देगा
ADVERTISEMENT









