62 साल की मां को बेटे और बहू ने घर से निकाला वो रोते हुए पहुंचीं DM के पास... फिर IAS जितेंद्र सिंह ने कर दिया कमाल

कानपुर की रहने वाली 62 साल की पूनम शर्मा को उनके बेटे और बहू ने बीते सोमवार को घर से निकाल दिया था. ऐसे में पूनम शर्मा रोते हुए जिलाधिकारी डीएम जितेंद्र कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंच गईं जिसके बाद उन्होंने बेटे को बुलाकर फटकार लगाई.

Kanpur News

रंजय सिंह

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 01:18 PM)

follow google news

कानपुर की रहने वाली 62 साल की पूनम शर्मा को उनके बेटे और बहू ने बीते सोमवार को घर से निकाल दिया था. ऐसे में पूनम शर्मा रोते हुए जिलाधिकारी डीएम जितेंद्र कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंच गईं. इस दौरान पूनम शर्मा ने बताया कि उन्हें 25 अक्टूबर को घर से निकाला गया था और वह दो दिनों से भटक रही थीं. बुजुर्ग पूनम शर्मा की बात सुनकर डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने उनके बेटे को बुलाया. फिर दो घंटे तक बेटे को समझाकर उनके टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ दिया.  

यह भी पढ़ें...

पेंशन पासबुक छीनकर घर से निकाला

कानपुर की 62 वर्षीय पूनम शर्मा को उनके बेटे और बहू ने बीते सोमवार को घर से निकाल दिया था. वृद्धा ने जिलाधिकारी को रोते हुए बताया कि उन्हें 25 अक्टूबर को निकाला गया था और वह दो दिनों से भटक रही थीं. उन्होंने शिकायत की कि उनके बेटे ने उनकी पेंशन पासबुक, मोबाइल और आधार कार्ड भी छीन लिए थे. बुजुर्ग महिला के आंसू देखकर डीएम जितेंद्र कुमार सिंह का दिल भर आया.

डीएम ने बेटे को फटकार लगाई 

डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने बुजुर्ग पूनम शर्मा की बात सुनकर उन्हें सबसे पहले कुर्सी पर बैठाया फिर पानी और चाय पिलवाई. इसके बाद उन्होंने तुरंत पूनम शर्मा के बेटे को अपने ऑफिस बुलाया. बेटा जैसे ही ऑफिस आया डीएम ने मां के सामने उसे जमकर फटकार लगाई. फिर उन्होंने गार्जियन बनकर दोनों को समझाया और उनकी शिकायतें सुनीं. करीब दो घंटों की बातचीत के बाद डीएम ने मां-बेटे के रिश्ते के बीच आई दूरियों को खत्म कर दिया. बेटे ने अधिकारियों के सामने ही अपनी मां का हाथ थामा और उन्हें सम्मान के साथ घर लेकर चला गया.

'जिसके पास कानपुर डीएम जैसा बेटा हो'

बुजुर्ग पूनम शर्मा ने भावुक होकर डीएम को अपना दूसरा बेटा समझकर आशीर्वाद दिया. इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अगले दिन मंगलवार को डीएम ने खुद फोन करके महिला का हालचाल पूछा. बुजुर्ग मां ने भावुक होकर जवाब देते हुए कहा कि 'सब ठीक है. जिसके पास कानपुर डीएम जैसा बेटा हो उसकी कोई परेशानी नहीं हो सकती है.' 

ये भी पढ़ें: लखीमपुर के मुस्तफाबाद का नाम होगा अब कबीरधाम! इस गांव के लोगों का रिएक्शन भी जान लीजिए

 

    follow whatsapp