‘परिवार को मार दो या खुद मर जाओ’... कानपुर में 11वीं के छात्र ने दी जान, नोट में खोला डरावना राज!

Kanpur Crime News: कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना. छठ पूजा के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के रिश्तेदार के 16 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर की आत्महत्या. सुसाइड नोट में लिखा- 'आत्माएं मुझे परिवार को मारने या खुद मरने के लिए कहती हैं'

Kanpur News

सिमर चावला

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 11:15 AM)

follow google news

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां छठ पूजा के जश्न के बीच एक परिवार का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया. 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने दावा किया है कि कुछ 'आत्माएं' उसे ऐसा करने के लिए धमका रही थीं. मृतक जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का रिश्तेदार बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

यह घटना पुराने कानपुर के कोहना इलाके की है. यहां रहने वाले आलोक मिश्रा के 16 वर्षीय बेटे आरव ने उस वक्त यह खौफनाक कदम उठाया जब उसके माता-पिता छठ पूजा के लिए भागलपुर गए हुए थे. आरव घर पर अपनी दादी के साथ था. शाम को जब दादी उसे बुलाने गईं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बार-बार खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का मंजर देखकर दादी की चीख निकल गई. आरव पंखे से लटका हुआ था. इस घटना ने छठ पूजा के दिन परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया.

बहन को बताई थी डरावनी बात

परिवार वालों ने बताया कि दिवाली से पहले आरव ने अपनी बहन से कहा था कि उसे कुछ लोगों की तस्वीरें दिखाई देती हैं, जो उस पर पूरे परिवार को मारने या खुद अपनी जान देने का दबाव डालते हैं. हालांकि उस समय परिवार ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में भी आरव ने वही बातें दोहराईं, जो उसने अपनी बहन को बताई थीं. उसने लिखा कि कुछ अनजान लोग उसे परेशान कर रहे थे और परिवार को नुकसान पहुंचाने या आत्महत्या करने के लिए उकसा रहे थे. 

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने पुष्टि की कि यह आत्महत्या का मामला है और सुसाइड नोट में आत्माओं द्वारा परेशान किए जाने का जिक्र है. पुलिस ने नोट को कब्जे में ले लिया है. इस दुखद घटना के बाद कई वरिष्ठ भाजपा नेता परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: कानपुर में खाली मकान में ताला लगाकर गए थे मनपाल सिंह वापस आए तो छत पर मिली युवक की न्यूड लाश

    follow whatsapp