एम्बुलेंस आती तब तक देर हो जाती, महिला पुलिसकर्मी कुसुमलता और मीना खातून ने आगरा रेलवे स्टेशन पर बचाई मां-बेटी की जान​

आगरा में खाकी बनी फरिश्ता! हेड कॉन्स्टेबल कुसुमलता और कॉन्स्टेबल मीना खातून ने आगरा कैंट रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रसव पीड़ा से तड़पती गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. जानें इंसानियत की मिसाल वाली यह पूरी कहानी.

Agra News

अरविंद शर्मा

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 10:16 AM)

follow google news

Agra Good News: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार को महिला पुलिस और आपीएफ टीम ने इंसानियत की मिसाल पेश की. दर्द से कराहती गर्भवती महिला को समय रहते मदद पहुंचाई और प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. यह घटना सुबह की है, जब एक गर्भवती महिला को रेलवे स्टेशन पर अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. स्थिति नाजुक थी और एम्बुलेंस पहुंचने में वक्त लग रहा था.  ऐसे में थाना जीआरपी आगरा कैंट की महिला हेड कॉन्स्टेबल कुसुमलता और आरपीएफ एसआई गुलशन ने बिना देर किए जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर कंबल बिछाकर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई.

यह भी पढ़ें...

महिला कॉन्स्टेबल मीना खातून ने फिर किया ये काम

थोड़ी देर बाद स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर धीरज गुप्ता की टीम पहुंची और चिकित्सकीय सहायता दी. इसी दौरान महिला कॉन्स्टेबल मीना खातून ने नवजात को गोद में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

परिवार ने महिला पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया

जीआरपी और आरपीएफ की इस संवेदनशील कार्रवाई की सराहना पूरे स्टेशन पर हुई. जीआरपी आगरा ने इस पूरे वाकये को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. और परिवार ने महिला पुलिस कर्मियों का धन्यवाद भी किया है. 

ये भी पढ़ें: आगरा के होटल 'द हेवन' की छत से बिना कपड़ों के नीचे गिरी लड़की! जब कमरा नंबर 4 में पहुंची पुलिस तो ये सब दिखा

    follow whatsapp