Agra Good News: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार को महिला पुलिस और आपीएफ टीम ने इंसानियत की मिसाल पेश की. दर्द से कराहती गर्भवती महिला को समय रहते मदद पहुंचाई और प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. यह घटना सुबह की है, जब एक गर्भवती महिला को रेलवे स्टेशन पर अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. स्थिति नाजुक थी और एम्बुलेंस पहुंचने में वक्त लग रहा था. ऐसे में थाना जीआरपी आगरा कैंट की महिला हेड कॉन्स्टेबल कुसुमलता और आरपीएफ एसआई गुलशन ने बिना देर किए जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर कंबल बिछाकर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई.
ADVERTISEMENT
महिला कॉन्स्टेबल मीना खातून ने फिर किया ये काम
थोड़ी देर बाद स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर धीरज गुप्ता की टीम पहुंची और चिकित्सकीय सहायता दी. इसी दौरान महिला कॉन्स्टेबल मीना खातून ने नवजात को गोद में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
परिवार ने महिला पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया
जीआरपी और आरपीएफ की इस संवेदनशील कार्रवाई की सराहना पूरे स्टेशन पर हुई. जीआरपी आगरा ने इस पूरे वाकये को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. और परिवार ने महिला पुलिस कर्मियों का धन्यवाद भी किया है.
ADVERTISEMENT









