Kanpur Crime News: कानपुर से एक ऐसी सनसनीखेज और रहस्यमयी वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है. यहां एक मकान मालिक छोटी दीपावली पर अपने बंद पड़े मकान में पूजा करके ताला लगाकर गया और जब लौटा तो घर की छत पर एक युवक की नग्न लाश पड़ी मिली. हैरान करने वाली बात यह है कि मकान चारों तरफ से बंद था. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह लाश छत पर आई कैसे? इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस लाश की पहचान करने के साथ-साथ इस अनोखी गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
कानपुर के साजरी इलाके की है ये घटना
यह हैरान करने वाली घटना चकेरी के साजरी इलाके की है. यहां रहने वाले मनपाल सिंह का एक बड़ा मकान है, जिसमें फिलहाल कोई नहीं रहता. मनपाल सिंह के मुताबिक, वह छोटी दिवाली के दिन इस मकान में पूजा करने आए थे. उन्होंने पूरे घर में मोमबत्तियां जलाईं. पूजा-पाठ की और फिर मेन गेट पर ताला लगाकर अपने दूसरे घर चले गए. सोमवार को जब वह लौटे और ताला खोला तो घर के अंदर से तेज बदबू आ रही थी. शक होने पर जब वह छत पर गए. वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. छत पर एक युवक की नग्न लाश पड़ी थी।.
ताला बंद, तो छत पर लाश कैसे?
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसीपी अभिषेक पांडे ने जांच शुरू कर दी. पुलिस के लिए यह मामला एक पहेली बन गया है. मकान मालिक का कहना है कि जाते वक्त मकान पूरी तरह से बंद था, तो फिर कोई छत पर कैसे पहुंचा? क्या हत्या कहीं और की गई और लाश को बाद में यहां फेंका गया या हत्यारा किसी तरह अंदर दाखिल हुआ और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया? पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि एक बंद मकान की छत पर लाश कैसे पहुंच सकती है.
यहां नीचे वीडियो में देखें पुलिस ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT









