कानपुर में एयरफोर्स अधिकारी को कुत्ते ने काटा, शिकायत करने गए तो हथेली पर फिर काट खाया

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के एयरफोर्स केंपस से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एयरफोर्स के एक ऑफिसर को एक पालतू कुत्ते ने काट लिया. इसके बाद अधिकारी कुत्ते के मालिक के घर शिकायत के लिए पहुंचे तो फिर एक बार घटना घट गई.

सिमर चावला

• 11:10 AM • 07 Nov 2023

follow google news

Kanpur News: कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के एयरफोर्स केंपस से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एयरफोर्स के एक ऑफिसर को एक पालतू कुत्ते ने काट लिया. इसके बाद अधिकारी कुत्ते के मालिक के घर शिकायत के लिए पहुंचे तो फिर एक बार घटना घट गई. दरअसल, यहां फिर एक बार कुत्ते ने अधिकारी के ऊपर अपने मालिक के सामने हमला कर उनके हाथ को अपने जबड़े से कस के पकड़ लिया. बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के मुंह से अधिकारी के हाथ को छुड़ाया गया, लेकिन तब तक हाथ से काफी खून बह चुका था. इस मामले में पीड़ित एयरफोर्स अधिकारी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें...

आइए जानते हैं पूरा मामला

दरअसल, रुपेश पारेख एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं. विंग कमांडर के अनुसार, 1 नवंबर की शाम को वह कैंपस में वॉक कर रहे थे, तभी एक कुत्ते ने आकर उन्हें काट लिया. रुपेश ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पता लगाया कि यह कुत्ता किसका है. इसके बाद उन्हें कुत्ते के मालिक ने आश्वासन दिया कि यह गलती फिर नहीं होगी.

फिर से कुत्ते ने विंग कमांडर पर किया हमला

विंग कमांडर के मुताबिक, “3 तारीख को मैं उनके घर पर गया यह देखने के लिए कि कुत्ते का वैक्सीनेशन हुआ है कि नहीं? तभी दरवाजा खुलते ही सर्वेंट और मालिक बाहर आए और पीछे से उनके कुत्ते ने आकर एक बार फिर से मेरे हाथ में काट लिया जिसकी वजह से काफी खून गिरने लगा. इसके बाद मैंने तुरंत जाकर फर्स्ट एड लिया.”

इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत विंग कमांडर ने चकेरी थाने में लिखित तौर से की. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और कुत्ते के मालिक पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि इस घटना के बाद जिस एयरफोर्स अधिकारी का कुत्ता था उन्होंने उसे छिपा लिया है. इस मामले पर एसीपी (कैंट) का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जो भी विधिक करवाई है वह की जाएगी.

    follow whatsapp