कानपुर में तैनाती के दौरान आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्तर प्रदेश शासन ने डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है. डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर 92 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने और कानपुर के पॉश इलाके में रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर VIP प्रॉपर्टीज बनाने का आरोप लगा है. ऐसे में अब खुद डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बुनियादी बताया है. ऋषिकांत शुक्ला ने यूपी Tak के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अपनी बात सामने रखी है.
ADVERTISEMENT
'मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट तैयार कराई गई'
डीएसपी के पद से निलंबन के बाद ऋषिकांत शुक्ला ने यूपी Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि 'जो भी मेरे अधिकारियों ने आदेश किया है वो सही है. कोई अधिकारी जानबूझकर गलत नहीं करता. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि कुछ अपराधी तत्वों ने गलत सूचनाएं देकर मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट तैयार कराई. डीएसपी शुक्ला ने यह भी दावा किया कि उन्हें निलंबन से पहले कानपुर पुलिस या पूर्व सीपी द्वारा कोई नोटिस नहीं दी गई थी जिससे उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका मिल पाया.
वहीं करोड़ो की संपत्ति को लेकर उन्होंने कहा कि 'मुझे कानपुर में लोगों का सपोर्ट मिला. यहां मैंने कई बड़े-बड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की. लेकिन अब वही अपराधी लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. वहीं उनपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाने वाले मनोहर शुक्ला को लेकर ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि ' मनोहर शुक्ला पहले पुलिस का मुखबिर था. बाद में गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के रिश्तेदारों से जुड़ गया. अब वही मुझे फंसाने की कोशिश कर रहा है.
वहीं करोड़ो की जमीनी विवाद को लेकर मनोहर शुक्ला के एंकाउंटर करने वाले आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि ये आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. इसमें जरा सी बात सच नहीं है. उन्होंने कहा कि मनोहर शुक्ला झूठ बोल रहा है और ऐसी कोई जमीन ना खरीदी गई ना बेची गई है जिसकी कीमत करोड़ो में हो.
जब उनसे पूछा गया कि SIT की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है, तो क्या उन्हें जांच पर भरोसा नहीं है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं जांच पर सवाल नहीं उठा रहा. लेकिन कभी-कभी पुलिस भी गुमराह हो जाती है. कुछ झूठी जानकारी देने वाले लोग झूठे कागज बनाकर अफसरों तक पहुंचा देते हैं. ऐसे में अगर रिपोर्ट में कुछ गलती हो गई, तो उसे सही करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि उन्हें SIT या पूर्व पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से कोई नाराजगी नहीं है. मैं आज भी अखिल कुमार सर का सम्मान करता हूं. मुझे भरोसा है कि निष्पक्ष जांच होगी और सच्चाई सामने आएगी.
गेस्ट हाउस और शहर की अन्य संपत्तियों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनके ग्रैंडफादर भी पुलिस में इंस्पेक्टर थे और उनके पिता मैनेजर थे. कुछ प्रॉपर्टी उनकी पैतृक संपत्ति है. उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रॉपर्टी उनके पिता या ग्रैंडफादर ने परचेज की है तो उसमें उनका कोई अपराध नहीं है. वहीं 100 करोड़ की संपत्ति को लेकर उन्होंने कहा कि 'अगर दस करोड़, पांच करोड़ से ज्यादा हुई तो मैं सजा को तैयार हूं. मैं अपने अधिकारियों को बयान दूंगा और पूरा डॉक्यूमेंट्री एविडेंस पेश करूंगा.
रिपोर्ट में पत्नी का नाम झूठा
वहीं पत्नी को लेकर लगाए गए आरोपों को लेकर ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि 'रिपोर्ट में लिखा गया है कि मेरी पत्नी प्रभा शुक्ला है. लेकिन मेरी पत्नी का नाम प्रभा नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी दूसरी महिला का नाम मेरे साथ जोड़कर मुझे फंसाया जा रहा है. इस दौरान ऋषिकांत शुक्ला ने खुद को लेकर कई और बात कही है जिसे आप नीचे वीडियो में सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव के बीच उससे सटे यूपी बॉर्डर पर चल रहा ये सब, 94 नाका लगे, उधर शराब का आंकड़ा आपको हिला देगा
ADVERTISEMENT









