झांसी में रिटायर्ड फौजी वीरभूषण सिंह के साथ मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर फिरोज उर्फ जंगी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान फिरोज के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं फिरोज के बेटे आशिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना लगभग एक महीने पहले हुई थी जब दोनों ने मिलकर रिटायर्ड फौजी वीरभूषण सिंह पर हमला किया था.
ADVERTISEMENT
मुठभेड़ की पूरी घटना
9 अगस्त को झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड फौजी वीरभूषण सिंह का एक ऑटो चालक से विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर चालक ने गाली गलौज करते हुए अपने भाई आशिक और हिस्ट्रीशीटर पिता फिरोज उर्फ जंगी को बुला लिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर वीरभूषण सिंह पर बेरहमी से हमला किया जिससे वह घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच देर रात फिरोज का अपने बेटे आशिक के साथ बाइक से जाते समय भगवंतपुरा के पास पुलिस से सामना हो गया. पुलिस को देख दोनों पिता-पुत्र भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें रोका तो फिरोज ने फायरिंग कर दी.पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें गोली लगने से फिरोज घायल हो गया और उसके बेटे आशिक को भी भागते हुए पकड़ लिया गया.
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि फिरोज एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही 20 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उनके पास से एक बाइक, एक हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने पुष्टि की कि आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थीजिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: यूपी की बात: पंचायत चुनाव में इतना आरक्षण चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर, देखिए स्पेशल पॉडकास्ट
ADVERTISEMENT
