UP News: यूपी के झांसी में जहर खाने से प्रेमी की मौत हो गई. मृतक के मां और बहन ने उसकी प्रेमिका पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच करीब 3 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर युवती के परिजन इसके खिलाफ थे और वह प्रेमी युवक को परेशान करते थे. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
मां-बहन का अकेला सहारा था पुष्पेंद्र
मृतक का नाम 27 वर्षीय पुष्पेंद्र है. वह जनपद झांसी में पूंछ थाना क्षेत्र के कनैछा गांव का रहने वाला था. उसकी एक बहन है. पिता काफी समय पहले उसे व परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे. तभी से वह अपनी मां और बहन का अकेला सहारा था.
मृतक की बहन महिनी और मां ममता ने बताया कि पुष्पेंद्र की गांव में रहने वाली एक लड़की दोस्ती थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. इसी दौरान लड़की के परिवार वालों को इसके बारे में पता चल गया. उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया. मां-बहन का ये भी आरोप है कि युवती के चाचा ने पुष्पेंद्र के साथ मारपीट भी की थी.
प्रेमिका ने खिलाया जहर!
पुष्पेंद्र की मां बेटी के घर आई हुई थी. वह घर में अकेला था. आरोप है कि रात के समय युवती घर आई और उसे जहर दे दिया. इससे उसकी हालत खराब हो गई. उसने फोन करके मां-बहन को इसकी जानकारी दी. परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. यहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया, मामले में अभी तक शिकायत नहीं मिली है. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
