UP News: झांसी में एक किसान खेत की रखवाली कर रहा था. तभी वह पास में बने कुएं की तरफ चला गया. कुआं भी खेतों के बीच में ही था. यहां उसे दो बोरियां कुएं में तैरती हुई दिखी. शक होने पर किसान ने अन्य किसानों को भी बुला लिया. फिर जैसे ही दोनों बोरियां ऊपर लेकर आए और उसे खोला, तभी वहां मौजूद हर किसी की चीख निकल गई.
ADVERTISEMENT
दरअसल दोनों बोरियों में महिला की लाश थी. दोनों में उसके शवों के टुकड़े थे. लाश के सिर-हाथ और पैर गायब थे. मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. अब पुलिस महिला के शव के अन्य टुकड़ों की तलाश कर रही है.
झांसी से आया हैरान कर देने वाला मामला
ये पूरा मामला झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा से सामने आया है. यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब कुएं में से दो बोरियों में बंद एक महिला की लाश मिली. महिला के दोनों हाथ,पैर और सिर गायब था.
यह नजारा देख वहां मौजूद हर किसी के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर, उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों की खोज करनी शुरू कर दी है. अब पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है. मगर अभी तक मृतक महिला को लेकर रहस्य ही बना हुआ है. माना जा रहा है कि महिला को मारकर, उसके शव के टुकड़े करके, यहां स्थित कुएं में डाल दिए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक बोरी में महिला का गर्दन से लेकर कमर तक का हिस्सा मिला है तो दूसरी बोरी में कमर से लेकर जांघ तक का हिस्सा मिला है. महिला का सिर, हाथ और पैर गायब है. मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर डॉ. अरविंद कुमार (एसपी ग्रामीण झांसी) ने बताया, टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा के गांव के कुएं में एक महिला का शव मिला है. शव काफी पुराना लग रहा है. पहचान के पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
(अजय झा का इनपुट)
ADVERTISEMENT
