Jhansi News: झांसी जिले का मोंठ रेलवे स्टेशन. यहां शुक्रवार देर रात एक युवक खून से लथपथ मिला. युवक को इस अवस्थ में देख वहां हंगामा मच गया. जब लोग युवक के पास पहुंचे तब वह एक बात बार-बार बोल रहा था. वह कह रहा था, 'मेरी लैला को बुलवा दो, वह मेरी पत्नी है, उसके बिना मैं नहीं जी पाऊंगा." लोगों ने युवक की बात सुन और उसकी हालत देख तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी.
ADVERTISEMENT
सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक एएन तिवारी और मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे. घायल युवक ने अपना नाम विष्णु उर्फ मजनू निवासी औरेया बताया. वह लगातार अपनी पत्नी लैला का नाम लेकर बड़बड़ा रहा था और कह रहा था कि कोई युवक उसकी पत्नी को अपने साथ लेकर चला गया है. विष्णु का कहना था कि उसी युवक से झगड़े में उसकी गर्दन पर चाकू मारा गया.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और उसे पहले भी आरपीएफ ने स्टेशन से बाहर किया था. इसके बावजूद वह दोबारा वहां आ गया. जब दोबारा देखा गया तो वह घायल हालत में पड़ा था. उसके गले से खून बह रहा था. विष्णु का दावा है कि वह औरेया का रहने वाला है और उसकी लैला भोपाल की रहने वाली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल युवक का झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गिलास में डाई घोलकर की पिलाने की कोशिश... झांसी में संतराम यादव ने 80 साल की मां को बेरहमी से पीटा
ADVERTISEMENT









