UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी-प्रेमिका का डबल मर्डर कर दिया गया. 24 घंटे पहले प्रेमी का शव मिला तो वहां से 40 किलोमीटर दूर प्रेमिका का शव मिला. बताया जा रहा है कि युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. हत्या का आरोप युवती के भाई पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि युवती के भाई ने पहले प्रेमी युवक की हत्या की. फिर उसने राखी पर अपनी बहन को राखी बांधी और फिर उसे किसी बहाने से बाहर ले गया. यहां उसने अपनी बहन की भी हत्या कर डाली. फिलहाल इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
पुप्पो और विशाल करते थे प्यार
मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र के गांव चन्द्रपुरा में रहने वाली पुप्पो और टहरौली के पसराई गांव का रहने वाला विशाल एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के बीच 1 साल से अफेयर चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे.
युवती का भाई इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था. युवक और युवती एक ही समाज के थे. मगर भाई को ये रिश्ता पसंद नहीं था. बताया जा रहा है कि जनवरी-फरवरी में दोनों अपने घरों से भाग भी गए थे. मगर पुलिस ने इन्हें खोज निकाला था. इसके बाद दोनों को अपने-अपने घरों में भेज दिया गया था. मगर ये दोनों फिर भी संपर्क में रहे.
पुणे से घर आया भाई और दोनों को मार दिया
पुलिस ने बताया कि घर जाने के बाद दोनों की आपस में बात होती थी. यह बात कि युवती के भाई अरविंद उर्फ गुल्ले को रास नहीं आ रही थी. 7 अगस्त के दिन ही वह पुणे से घर आया था. इसके बाद वह अपने साथी प्रकाश प्रजापति के साथ प्रेमी युवक के घर पहुंचा. उसने विशाल को भरोसा दिलाया कि वह उसे दिल्ली में काम दिलवा देगा. विशाल इनकी बातों में आ गया. आरोपी अरविंद और उसका साथी विशाल को बाहर ले गए और उसे मार डाला. बता दें कि विशाल का शव झाड़ियों में 9 अगस्त के दिन मिला.
बहन से राखी बंधवाई और फिर...
दूसरी तरफ रक्षाबंधन पर आरोपी भाई ने अपनी बहन से पहले राखी बंधवाई. इसके बाद उसे दवाई दिलवाने के नाम पर अपने साथ बाहर ले गया. यहां उसने उसकी हत्या कर दी और शव को गांव में छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर डॉ. अरविंद कुमार (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) ने बताया, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
